ETV Bharat / bharat

असम: तिनसुकिया में सड़क हादसा, परिवार के 4 लोगों की मौत, दो महिलाएं घायल

असम के तिनसुकिया जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत और दो महिलाएं घायल हो गई.

Four people killed in road accident in Assam's Tinsukia
असम के तिनसुकिया में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat Assam Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2024, 1:27 PM IST

तिनसुकिया: जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कार खाई में गिर गई. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

तिनसुकिया बाईपास पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक स्विफ्ट गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक बच्चा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गई. मृतकों में महन शाह, मंटू शाह, बरदुबी, राजेश गुप्ता, अथर्व गुप्ता (बच्चा) शामिल है.

परिवार के एक सदस्य के अनुसार महन शाह की बेटी की शादी 16 नवंबर 2024 को तय थी. उनकी बहन, उनके पति और दो बच्चे शादी में शामिल होने के लिए बिहार से तिनसुकिया आए थे. वे राजधानी एक्सप्रेस से डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से महन शाह और उनके बेटे मंटू शाह ने कार में उन्हें लेकर तिनसुकिया के बरदुबी की ओर बढ़े. रास्ते में अचानक उनकी गाड़ी एक पुलिया से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई. महन शाह, मंटू शाह, अथर्व गुप्ता और राजेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गई.

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए तिनसुकिया सिविल अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि इस इलाके में कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. निर्माण कंपनी ने पुलिया का निर्माण पूरा नहीं किया है. इसलिए यह इलाका दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन गया है.

ये भी पढ़ें- स्कूल में सीनियर्स ने जूनियर छात्र को पीट-पीट कर मार डाला, हिरासत में लिए गए चार छात्र

तिनसुकिया: जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कार खाई में गिर गई. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

तिनसुकिया बाईपास पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक स्विफ्ट गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक बच्चा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गई. मृतकों में महन शाह, मंटू शाह, बरदुबी, राजेश गुप्ता, अथर्व गुप्ता (बच्चा) शामिल है.

परिवार के एक सदस्य के अनुसार महन शाह की बेटी की शादी 16 नवंबर 2024 को तय थी. उनकी बहन, उनके पति और दो बच्चे शादी में शामिल होने के लिए बिहार से तिनसुकिया आए थे. वे राजधानी एक्सप्रेस से डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से महन शाह और उनके बेटे मंटू शाह ने कार में उन्हें लेकर तिनसुकिया के बरदुबी की ओर बढ़े. रास्ते में अचानक उनकी गाड़ी एक पुलिया से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई. महन शाह, मंटू शाह, अथर्व गुप्ता और राजेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गई.

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए तिनसुकिया सिविल अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि इस इलाके में कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. निर्माण कंपनी ने पुलिया का निर्माण पूरा नहीं किया है. इसलिए यह इलाका दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन गया है.

ये भी पढ़ें- स्कूल में सीनियर्स ने जूनियर छात्र को पीट-पीट कर मार डाला, हिरासत में लिए गए चार छात्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.