ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए नायब सूबेदार राकेश कुमार, पत्नी और बेटी ने दिया कंधा, नम आंखों से दी शहीद को अंतिम विदाई

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए राकेश कुमार का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

Martyr Rakesh Kumar Cremation
शहीद राकेश कुमार को दी अंतिम विदाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 3:11 PM IST

मंडी: मां भारती की रक्षा के लिए हिमाचल के वीर सपूत ने अपने प्राणों का बलिदान किया. नायब सूबेदार राकेश कुमार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आंतकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. हिमाचल के वीर सपूत शहीद राकेश कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो गए. शहीद के पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद राकेश कुमार की अंतिम यात्रा में लोगों का भारी हुजूम उमड़ा. हर ओर भारत माता की जय के नारे गूंज उठे और नम आंखों से शहीद को विदाई दी.

पंचतत्व में विलीन हुए राकेश कुमार (ETV Bharat)

पत्नी और बेटी ने दिया कंधा

आज सुबह शहीद राकेश कुमार का शव उनके पैतृक गांव बरनोग में उनके घर पहुंचा. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए. जैसे ही शहीद का शव उनके घर पहुंचा तो उनकी पत्नी भानुप्रिया पति शव से लिपटकर रो पड़ी और पति की पार्थिव देह को दुलारती रही. इस मार्मिक दृश्य को देखकर हर कोई भावुक हो उठा. शहीद की पत्नी ने पति की अर्थी को कंधा दिया और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए और रोते-बिलखते हुए विदाई दी. शहीद की 14 वर्षीय बेटी ने भी अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया. इस दौरान शहीद का 7 वर्षीय बेटा भी वहां मौजूद रहा.

Martyr Rakesh Kumar Cremation
शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह को पत्नी और बेटी ने दिया कंधा (ETV Bharat)

रविवार को आतंकी मुठभेड़ में हुए थे शहीद

43 वर्षीय शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के तहत बरनोग गांव के रहने वाले थे. राकेश कुमार भारतीय सेना की 2-पैरा स्पेशल फोर्स में थे. 9 नवंबर रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के केशवान इलाके के गिदरी जंगलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राकेश कुमार गंभीर घायल हो गए थे. जिसके बाद वो शहीद हो गए. 11 नवंबर को उनकी पार्थिव देह मंडी पहुंच गई थी और आज सुबह उनके पैतृक गांव में, जहां परिवार, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने उनका अंतिम संस्कार किया.

Martyr Rakesh Kumar Cremation
शहीद राकेश कुमार की अंतिम यात्रा (ETV Bharat)
ये भी पढ़ें: साल 2023 की आपदा में ढह गया था शहीद जवान का घर, किराये के मकान में रहने को मजबूर है परिवार

मंडी: मां भारती की रक्षा के लिए हिमाचल के वीर सपूत ने अपने प्राणों का बलिदान किया. नायब सूबेदार राकेश कुमार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आंतकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. हिमाचल के वीर सपूत शहीद राकेश कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो गए. शहीद के पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद राकेश कुमार की अंतिम यात्रा में लोगों का भारी हुजूम उमड़ा. हर ओर भारत माता की जय के नारे गूंज उठे और नम आंखों से शहीद को विदाई दी.

पंचतत्व में विलीन हुए राकेश कुमार (ETV Bharat)

पत्नी और बेटी ने दिया कंधा

आज सुबह शहीद राकेश कुमार का शव उनके पैतृक गांव बरनोग में उनके घर पहुंचा. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए. जैसे ही शहीद का शव उनके घर पहुंचा तो उनकी पत्नी भानुप्रिया पति शव से लिपटकर रो पड़ी और पति की पार्थिव देह को दुलारती रही. इस मार्मिक दृश्य को देखकर हर कोई भावुक हो उठा. शहीद की पत्नी ने पति की अर्थी को कंधा दिया और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए और रोते-बिलखते हुए विदाई दी. शहीद की 14 वर्षीय बेटी ने भी अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया. इस दौरान शहीद का 7 वर्षीय बेटा भी वहां मौजूद रहा.

Martyr Rakesh Kumar Cremation
शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह को पत्नी और बेटी ने दिया कंधा (ETV Bharat)

रविवार को आतंकी मुठभेड़ में हुए थे शहीद

43 वर्षीय शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के तहत बरनोग गांव के रहने वाले थे. राकेश कुमार भारतीय सेना की 2-पैरा स्पेशल फोर्स में थे. 9 नवंबर रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के केशवान इलाके के गिदरी जंगलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राकेश कुमार गंभीर घायल हो गए थे. जिसके बाद वो शहीद हो गए. 11 नवंबर को उनकी पार्थिव देह मंडी पहुंच गई थी और आज सुबह उनके पैतृक गांव में, जहां परिवार, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने उनका अंतिम संस्कार किया.

Martyr Rakesh Kumar Cremation
शहीद राकेश कुमार की अंतिम यात्रा (ETV Bharat)
ये भी पढ़ें: साल 2023 की आपदा में ढह गया था शहीद जवान का घर, किराये के मकान में रहने को मजबूर है परिवार
Last Updated : Nov 12, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.