ETV Bharat / city

करसोग में 90 फीसदी लोग नहीं कर रहे मास्क का प्रयोग, कोरोना काल में ये चिंता की बात: राजीव सैजल

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने करसोग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि करसोग में कोरोना वायरस को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब करसोग की सीमा में प्रवेश किया तो पाया कि यहां 90 फीसदी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जोकि कोरोना काल के इस मुश्किल दौर में चिंता की बात है.

health minister rajiv saizal
health minister rajiv saizal
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:15 PM IST

करसोगः उपमंडल करसोग में कोरोना वायरस को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. यहां सिविल अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अपने संबोधन में मंच पर से ये बात कही. उन्होंने कहा कि जब करसोग की सीमा में प्रवेश किया तो पाया कि यहां 90 फीसदी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जोकि कोरोना काल के इस मुश्किल दौर में चिंता की बात है.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मास्क न लगाने के बारे में ये शिकायत नहीं बल्कि ध्यान दिलाया जा रहा है कि लोग कोरोना को हल्के से न लें. अभी आगे आने वाला समय काफी कठिन है. इसलिए जनता से अपील है कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार की एडवाइजरी की पालना करें.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि शायद करसोग के लोगों को कोरोना का डर नहीं है. इसलिए लोग सरकार की एडवाइजरी को हल्के में ले रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशासन को भी निर्देश दिए कि वे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा लोगों पर सख्ती न बरती जाए बल्कि उन्हें जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए.

हालांकि इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित नारीशक्ति की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित आशा वर्करों सहित मातृ शक्ति ने मास्क का सही तरीके से प्रयोग किया है, लेकिन पुरुष इस बारे में गंभीर नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार कह रही है कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आ जाती है तब तक लोग इस बारे में कोई भी ढिलाई न बरतें.

जहां पर दो से अधिक लोग एकत्रित हो ऐसी जगहों पर शारीरिक दूरी की पालना करें. मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें. इसके साथ बार बार सेनेटाइजर का भी प्रयोग करें. तभी सरकार कोरोना महामारी से लड़ी जा रही लड़ाई को जीतने में भी सफल होगी. इसमें लोगों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कुछ ही दिनों में दीवाली पर्व आने वाला है. इस दौरान बाजार में खरीददारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा शादी समारोह भी हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को और भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी तरह के उत्सव में जहां लोगों की अधिक भीड़ जुटती हो, इस दौरान सरकारी की एडवाजरी की भी पूरी पालना की जाए. इस तरह की सावधानी न केवल हम बल्कि हमारा परिवार भी कोरोना संक्रमण फैलने से बचा रहेगा.

ये भी बने- हिमाचल के 11 जिलों में रविवार को जनमंच का हुआ आयोजन, 846 शिकायतें एवं मांग पत्र हुए प्राप्त

करसोगः उपमंडल करसोग में कोरोना वायरस को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. यहां सिविल अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अपने संबोधन में मंच पर से ये बात कही. उन्होंने कहा कि जब करसोग की सीमा में प्रवेश किया तो पाया कि यहां 90 फीसदी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जोकि कोरोना काल के इस मुश्किल दौर में चिंता की बात है.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मास्क न लगाने के बारे में ये शिकायत नहीं बल्कि ध्यान दिलाया जा रहा है कि लोग कोरोना को हल्के से न लें. अभी आगे आने वाला समय काफी कठिन है. इसलिए जनता से अपील है कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार की एडवाइजरी की पालना करें.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि शायद करसोग के लोगों को कोरोना का डर नहीं है. इसलिए लोग सरकार की एडवाइजरी को हल्के में ले रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशासन को भी निर्देश दिए कि वे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा लोगों पर सख्ती न बरती जाए बल्कि उन्हें जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए.

हालांकि इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित नारीशक्ति की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित आशा वर्करों सहित मातृ शक्ति ने मास्क का सही तरीके से प्रयोग किया है, लेकिन पुरुष इस बारे में गंभीर नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार कह रही है कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आ जाती है तब तक लोग इस बारे में कोई भी ढिलाई न बरतें.

जहां पर दो से अधिक लोग एकत्रित हो ऐसी जगहों पर शारीरिक दूरी की पालना करें. मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें. इसके साथ बार बार सेनेटाइजर का भी प्रयोग करें. तभी सरकार कोरोना महामारी से लड़ी जा रही लड़ाई को जीतने में भी सफल होगी. इसमें लोगों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कुछ ही दिनों में दीवाली पर्व आने वाला है. इस दौरान बाजार में खरीददारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा शादी समारोह भी हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को और भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी तरह के उत्सव में जहां लोगों की अधिक भीड़ जुटती हो, इस दौरान सरकारी की एडवाजरी की भी पूरी पालना की जाए. इस तरह की सावधानी न केवल हम बल्कि हमारा परिवार भी कोरोना संक्रमण फैलने से बचा रहेगा.

ये भी बने- हिमाचल के 11 जिलों में रविवार को जनमंच का हुआ आयोजन, 846 शिकायतें एवं मांग पत्र हुए प्राप्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.