सुंदरनगर: नगर परिषद सुंदरनगर के तहत कंट्रोल गेट के समीप करंट लगने से 4 बेसहारा बैलों की दर्दनाक मौत हो गई है. मामले में विद्युत विभाग और प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना की जांच अमल में (bulls died due to electric current) लाई गई है. जानकारी के अनुसार बीती देर रात नगर परिषद सुंदरनगर के कंट्रोल गेट-घांघल सड़क मार्ग पर किसी वाहन की टक्कर से फोन की तारें स्ट्रीट लाइट की तारों पर गिरने के कारण नीचे से गुजर रहे चार बैल उसकी चपेट में आ गए. इस कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई है.
वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला शुक्रवार देर रात 12 बजे पेश आया है. मौके पर पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि सभी बेसहारा बैलों की मौत करंट लगने के कारण हुई है. वहीं, आगामी जांच की जा रही है.
उधर, शनिवार को उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि करंट लगने के (bulls died due to electric current) कारण चार बैल चपेट में आए हैं जिनकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सहयोग से सभी मृत बैलों को दबा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला में 14 KM रोपवे बनाने की तैयारी, 15 करोड़ के प्रोजेक्ट को केंद्र की हरी झंडी