ETV Bharat / city

कुंगहाण में वार्ड मेंबर के घर में लगी आग, 3 लाख का सामान जलकर राख - कुंगहाण में वार्ड मेंबर के घर में लगी आग

मंडी में कुंगहाण में रविवार को मकान में आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया लेकिन कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया था.

Fire incident at house in mandi
मंडी में घर में लगी आग
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 10:26 PM IST

मंडी: कुंगहाण में रविवार देर शाम वार्ड मेंबर के मकान में आग लगने से तीन लाख का नुकसान हो गया है. हादसे के वक्त घर के सदस्य मकान के पास गौशाला में काम कर रहे थे. इस दौरान मकान से धुआं उठा जिसके बाद सभी गौशाला छोड़ मकान की तरफ भागे लेकिन आग तेजी से भड़क गई.

ग्रामीणों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया लेकिन कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया था. राजस्व विभाग ने प्रभावित परिवार को दस हजार फौरी राहत जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम नवाणी पंचायत के कुंगहाण के वार्ड मेंबर रुप लाल सपुत्र खजाना राम के स्लेट पोश मकान में अचानक आग लग गई.

Fire incident at house in mandi
घर का सामान जलकर राख

आग लगने से चार कमरों का मकान जल कर राख हो गया. आग के कारण अंदर रखा सारा सामान जल गया. नवाणी पंचायत के उपप्रधान अमर सिंह ने बताया कि जब मकान में आग लगी तब घर के सदस्य घर से थोड़ी दूर गौशाला गए हुए थे. गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. राजस्व विभाग के अनुसार 3 लाख के करीब का नुकसान हुआ है. तहसीलदार जगदीश चंद ने बताया कि सोमवार को मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब, ATM क्लोनिंग का शक

मंडी: कुंगहाण में रविवार देर शाम वार्ड मेंबर के मकान में आग लगने से तीन लाख का नुकसान हो गया है. हादसे के वक्त घर के सदस्य मकान के पास गौशाला में काम कर रहे थे. इस दौरान मकान से धुआं उठा जिसके बाद सभी गौशाला छोड़ मकान की तरफ भागे लेकिन आग तेजी से भड़क गई.

ग्रामीणों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया लेकिन कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया था. राजस्व विभाग ने प्रभावित परिवार को दस हजार फौरी राहत जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम नवाणी पंचायत के कुंगहाण के वार्ड मेंबर रुप लाल सपुत्र खजाना राम के स्लेट पोश मकान में अचानक आग लग गई.

Fire incident at house in mandi
घर का सामान जलकर राख

आग लगने से चार कमरों का मकान जल कर राख हो गया. आग के कारण अंदर रखा सारा सामान जल गया. नवाणी पंचायत के उपप्रधान अमर सिंह ने बताया कि जब मकान में आग लगी तब घर के सदस्य घर से थोड़ी दूर गौशाला गए हुए थे. गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. राजस्व विभाग के अनुसार 3 लाख के करीब का नुकसान हुआ है. तहसीलदार जगदीश चंद ने बताया कि सोमवार को मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब, ATM क्लोनिंग का शक

Intro:मंडी। कुंगहाण में रविवार देर शाम वार्ड मेंबर के चार कमरों के मकान में आग लगने से तीन लाख का नुकसान हो गया है। हादस के वक्त परिवार मकान के पास स्थित गौशाला में काम कर रहा था। इसी दौरान मकान से धुआं उठा। गौशाला छोड़ सभी मकान की तरफ भागे। लेकिन आग तेजी से भड़क गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया। लेकिन तक तक कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया था। राजस्व विभाग प्रभावित को दस हजार फौरी राहत जारी कर दी है।Body: मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम नवाणी पंचायत के कुंगहाण के वार्ड मेंबर रुप लाल सपुत्र खज़ाना राम के स्लेट पोश मकान में आचानक आग लग गई। आग लगने से चार कमरों का मकान जल कर राख हो गया। अंदर रखा सारा सामान जल गया। नवाणी पंचायत के उपप्रधान अमर सिंह ने बताया कि जब मकान में आग लगी तब घर के सदस्या घर से थोड़ी दूर गौशाला गए हुए थे। गांव वालों ने बड़ी मुश्किल आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग के अनुसार 3 लाख के करीब का नुकसान हुआ है। तहसीलदार जगदीश चंद ने बताया कि सोमवार को मौके पर पंहुच कर पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत जारी कर दी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.