ETV Bharat / city

मंडी में बढ़े कोरोना के मामले, वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी बुजुर्ग की मौत

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश में (Corona cases increase in Mandi) करोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. विधानसभा सत्र से लौटे 15 जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब भी मंडी जिला में कोरोना का खतरा बरकरार है और रोजाना नए मामले आ रहे हैं. वहीं, मंडी में एक बुजुर्ग की वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी मौत हो गई है. जबकि मंडी में अब तक 121 लोग विदेश से लौटे हैं.

Corona cases increase in Mandi
मंडी में बढे़ कोरोना के मामले
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 8:02 PM IST

मंडी: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश में करोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. 2 दिन पहले ही विधानसभा सत्र से लौटे 15 जवानों के संक्रमित पाए (Corona cases increase in Mandi) जाने के बाद अब भी मंडी जिला में कोरोना का खतरा बरकरार है. रविवार की छुट्टी होने के बावजूद इस बार मामले कम हैं, लेकिन रविवार शाम आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिला में 144 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए गए, जिसमें से एक 25 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई.

इसके साथ ही ओल्ड एज होम भंगरोटू में 85 वर्षीय बुजुर्ग की (Elderly died of corona in Mandi) कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है और प्रशासन की मौजूदगी में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए करवा दिया गया है. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला में रविवार को सुंदरनगर क्षेत्र की रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है.

इसके अलावा ओल्ड एज होम भंगरोटू में 85 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी और बुजुर्ग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित था. सीएमओ ने बताया कि मंडी जिला में विदेश से 121 लोग लौटे हैं, जिनमें अभी तक 3 लोग (People returned from abroad in mandi) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के खतरे को (Omicron cases in Himachal) देखते हुए कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट अभी आने वाली है. उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग घर से निकलते ही सैनिटाइजर और मास्क (Omicron alert in Himachal) का प्रयोग करें, ताकि कोरोना के खतरे को टाला जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के अनुसूचित जाति संगठन ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, शिमला में बैठक कर बनाया संयुक्त मोर्चा

मंडी: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश में करोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. 2 दिन पहले ही विधानसभा सत्र से लौटे 15 जवानों के संक्रमित पाए (Corona cases increase in Mandi) जाने के बाद अब भी मंडी जिला में कोरोना का खतरा बरकरार है. रविवार की छुट्टी होने के बावजूद इस बार मामले कम हैं, लेकिन रविवार शाम आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिला में 144 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए गए, जिसमें से एक 25 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई.

इसके साथ ही ओल्ड एज होम भंगरोटू में 85 वर्षीय बुजुर्ग की (Elderly died of corona in Mandi) कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है और प्रशासन की मौजूदगी में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए करवा दिया गया है. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला में रविवार को सुंदरनगर क्षेत्र की रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है.

इसके अलावा ओल्ड एज होम भंगरोटू में 85 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी और बुजुर्ग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित था. सीएमओ ने बताया कि मंडी जिला में विदेश से 121 लोग लौटे हैं, जिनमें अभी तक 3 लोग (People returned from abroad in mandi) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के खतरे को (Omicron cases in Himachal) देखते हुए कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट अभी आने वाली है. उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग घर से निकलते ही सैनिटाइजर और मास्क (Omicron alert in Himachal) का प्रयोग करें, ताकि कोरोना के खतरे को टाला जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के अनुसूचित जाति संगठन ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, शिमला में बैठक कर बनाया संयुक्त मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.