मंडी: हिमाचल प्रदेश से नशे को दूर करने के लिए शासन और प्रशासन ने कमर कस ली है. समय-समय पर जागरूकता अभियान के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए 15 दिसंबर को ड्रग फ्री हिमाचल ओपन हाफ मैराथन का आयोजन करवा रही है. इसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग की शामिल किया गया है.
मंडी के सेरी मंच से 15 दिसंबर सुबह आठ बजे मेडिकल के बाद प्रतिभागियों को मुख्यातिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पुरूष वर्ग के लिए सेरी मंच से बाइपास सब्जी मंडी होते हुए गागल तक ट्रैक निर्धारित किया गया है. यहीं से प्रतिभागी को वापस सेरी मंच पहुंचना होगा. जबकि महिला वर्ग के लिए पुलघराट बाइपास से होते हुए खोड़ानाला तक ट्रैक निर्धारित किया गया है. जबकि रन फॉर फन वर्ग में सेरी मंच से विक्टोरिया पुल के साथ बने नए पुल तक ट्रैक निर्धारित किया गया है. पुरूष व महिला वर्ग में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 11 हजार, द्वितीय को नौ व तृतीय स्थान में रहने वाले को सात हजार रूपये इनाम के तौर पर दी जाएगी, जबकि दोनों वर्गों में दो-दो हजार रुपये के तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से ड्रग फ्री हिमाचल ओपन हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गौरतलब है कि नशे के खिलाफ मंडी पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. जागरूकता के माध्यम से पुलिस नशे का खात्मे के प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़े: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का छठा दिन: पढ़िए पल-पल की अपडेट