ETV Bharat / city

हिमाचल में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने की मांग, DYFI ने सरकार को भेजा ज्ञापन - हिमाचल में नशा

प्रदेश सरकार नशा-ड्रग व खनन माफिया पर लगाम लगाने के (Drugs cases in Himachal) लिए प्रदेश और जिला स्तर पर विशेष दल स्थापित करें, ताकि हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में यूपी और बिहार जैसे हालात पैदा न हो. यह मांग भारत की जनवादी नौजवान सभा ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजे गए ज्ञापन में की है. वहीं, नौजवान सभा ने प्रदेश सरकार पर (Naujawan Sabha Targeted Himachal Govt) निशाना साधते हुए कई आरोप भी लगाए हैं.

janwadi naujawan sabha himachal submitted memorandum to  CM
हिमाचल में नशे के मामले
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 4:29 PM IST

मंडी: भारत की जनवादी नौजवान सभा के एक प्रतिनिधिमंडल (janwadi naujawan sabha himachal) ने शुक्रवार को उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश में फैले तमाम माफियाओं पर शिकंजा कसने की मांग की है. नौजवान सभा ने आरोप लगाए कि प्रदेश सरकार नशा, ड्रग व खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से नाकाम रही है और आए दिन प्रदेश में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

नौजवान सभा का कहना है कि जिस प्रकार की घटना मंडी जिले के सुंदर नगर (mandi alcohol drink case) में सामने आई है उससे साफ हो गया है कि प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार किस तरह अपने पैर पसारे हुए है. वहीं, नौजवान सभा ने (Naujawan Sabha Targeted Himachal Govt) नशा माफियाओं को शय देने में सरकार व प्रशासन पर भी आरोप लगाया है. नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार को चाहिए कि शराब माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.

वहीं, चरस व चिट्टा जैसे नशीले पदार्थों का काला कारोबार करने वालों पर (Chitta in Himachal) भी नकेल कसने के लिए विशेष दल का प्रबंध किया जाए. उन्होंने ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार खनन, ड्रग व नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो मजबूरन नौजवान सभा को सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. इस मौके पर अजय वैद्य, जिला उपप्रधान चेतन ठाकुर, सदर सचिव वेद कुमार, पविंदर कुमार भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें : आदिबद्री बांध निर्माण: हिमाचल और हरियाणा सरकार के बीच साइन हुआ MOU

मंडी: भारत की जनवादी नौजवान सभा के एक प्रतिनिधिमंडल (janwadi naujawan sabha himachal) ने शुक्रवार को उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश में फैले तमाम माफियाओं पर शिकंजा कसने की मांग की है. नौजवान सभा ने आरोप लगाए कि प्रदेश सरकार नशा, ड्रग व खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से नाकाम रही है और आए दिन प्रदेश में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

नौजवान सभा का कहना है कि जिस प्रकार की घटना मंडी जिले के सुंदर नगर (mandi alcohol drink case) में सामने आई है उससे साफ हो गया है कि प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार किस तरह अपने पैर पसारे हुए है. वहीं, नौजवान सभा ने (Naujawan Sabha Targeted Himachal Govt) नशा माफियाओं को शय देने में सरकार व प्रशासन पर भी आरोप लगाया है. नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार को चाहिए कि शराब माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.

वहीं, चरस व चिट्टा जैसे नशीले पदार्थों का काला कारोबार करने वालों पर (Chitta in Himachal) भी नकेल कसने के लिए विशेष दल का प्रबंध किया जाए. उन्होंने ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार खनन, ड्रग व नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो मजबूरन नौजवान सभा को सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. इस मौके पर अजय वैद्य, जिला उपप्रधान चेतन ठाकुर, सदर सचिव वेद कुमार, पविंदर कुमार भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें : आदिबद्री बांध निर्माण: हिमाचल और हरियाणा सरकार के बीच साइन हुआ MOU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.