मंडी: कभी बयानबाजी तो कभी अधिकारियों को हड़काने के मामलों को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रदेश सरकार में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर एक बार फिर विवादों में आ घिरे हैं. माकपा नेता भूपेंद्र सिंह ने मीडिया में बयान जारी कर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा सार्वजनिक मंचों पर प्रयोग की जा रही असभ्य भाषा पर प्रदेश सरकार व आईपीएच मंत्री को घेरा है. उन्होंने कहा कि मंत्री महेंद्र सिंह ने करसोग में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान एक शिकायतकर्ता को धमकी दी और उसके साथ बहस भी की. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह के द्वारा जनमंच के दौरान जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह उसके लिए माफी मांगें.
भूपेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, जयराम सरकार के ये बड़बोले मंत्री हमेशा विवादों में रहना पसंद करते हैं, हालांकि इसी बड़बोलेपन के कारण वे अपनी और सरकार की फजीहत कई बार पहले भी करवा चुके हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि उनकी इस कार्यशैली पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मौनी बाबा बने हुए हैं. भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या उनके ये मंत्री उनके कंट्रोल में हैं या नहीं. जो हर दस दिन में कोई न कोई ऐसा बयान दे देते हैं, जिससे सरकार की साख को भी बट्टा लग रहा है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा सार्वजनिक मंचों पर जिस प्रकार से असभ्य भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. उससे धर्मपुर और सरकाघाट क्षेत्र की जनता को बेइज्जत होना पड़ रहा है.
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जलशक्ति मंत्री ने दो माह पहले अध्यापकों के बारे में भी अपशब्द कहे थे और उसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. वहीं, उन्होंने धर्मपुर के मनरेगा मजदूरों पर भी टिप्पणी की थी, महेंद्र सिंह ने कहा था कि हमारे मनरेगा मजदूर बिना काम किए ही दिहाड़ी लेने आते हैं. वहीं, एक अन्य विवादास्पद बयान उन्होंने सेब बिक्री के बारे में दिया था, जिसके कारण उन्हें बागवानों का विरोध झेलना पड़ा था.
ये भी पढ़ें :चौपाल में दो युवकों पर भालुओं ने किया हमला, गंभीर हालत में IGMC रेफर