ETV Bharat / city

हिमाचल के नेताओं को सीएम जयराम की नसीहत, जुबान पर रखें संयम - Himachal Pradesh

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को बयानबाजी में संयम बरतने की सलाह दी है. बल्ह विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से ज्यादा कांग्रेस के नेताओं ने खुलेआम बयानबाजी की है.

cm-jairam-advised-leaders-not-to-use-abusive-language-against-each-other
फोटो.
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 6:04 PM IST

मंडी: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को अपने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान उपचुनावों में दोनों राजनीतिक दलों को बयानबाजी में संयम बरतने की सलाह दी है. सीएम ने बल्ह के पैड़ी में आयोजित जनसभा के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि चुनाव के समय पार्टियों के नेताओं को बयानों को लेकर संयम रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से ज्यादा कांग्रेस के नेताओं ने खुलेआम बयानबाजी की है. कांग्रेस ने कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकी दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी में आकर विपक्ष के नेताओं द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौर में थोड़ी बहुत गर्मजोशी होती है, लेकिन सभी को संयम से काम लेना चाहिए.

वीडियो.

बता दें कि बीते रोज मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर और भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सत्ती ने मंडी संसदीय उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के खिलाफ विवादित बयान दिए थे. वहीं, इन बयानों को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रतिक्रिया दी है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में प्रदेश में करवाए गए कार्य नहीं दिखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ उनके द्वारा किए गए 1 लाख 76 हजार करोड़ के घोटाले में ही विकास दिखाई देता है. जिस कारण कांग्रेस देश सहित प्रदेश से बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम

मंडी: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को अपने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान उपचुनावों में दोनों राजनीतिक दलों को बयानबाजी में संयम बरतने की सलाह दी है. सीएम ने बल्ह के पैड़ी में आयोजित जनसभा के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि चुनाव के समय पार्टियों के नेताओं को बयानों को लेकर संयम रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से ज्यादा कांग्रेस के नेताओं ने खुलेआम बयानबाजी की है. कांग्रेस ने कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकी दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी में आकर विपक्ष के नेताओं द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौर में थोड़ी बहुत गर्मजोशी होती है, लेकिन सभी को संयम से काम लेना चाहिए.

वीडियो.

बता दें कि बीते रोज मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर और भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सत्ती ने मंडी संसदीय उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के खिलाफ विवादित बयान दिए थे. वहीं, इन बयानों को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रतिक्रिया दी है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में प्रदेश में करवाए गए कार्य नहीं दिखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ उनके द्वारा किए गए 1 लाख 76 हजार करोड़ के घोटाले में ही विकास दिखाई देता है. जिस कारण कांग्रेस देश सहित प्रदेश से बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.