ETV Bharat / city

किन्नौर से लौटते वक्त मंडी पहुंचे CM, सर्किट हाउस में सुनी लोगों की समस्याएं - मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

किन्नौर दौरे से लौटते वक्त मुख्यमंत्री शनिवार को अपने गृह जिला मंडी (Mandi District) पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur ) ने सर्किट हाऊस में (circuit house Mandi) लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने नगर निगम मंडी की मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों से शहर की विकास योजना को लेकर विचार विमर्श किया और विकास कार्यों को गति देने को लेकर मार्गदर्शन एवं जरूरी निर्देश दिए.

Chief Minister Jai Ram Thakur reached Mandi while returning to Kinnaur
किन्नौर के लौटते वक्त मंडी पहुंचे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 8:22 PM IST

मंडी: किन्नौर (Kinnaur) दौरे से लौटते वक्त मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) शनिवार शाम को अपने गृह जिले मंडी (Mandi District)पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सर्किट हाऊस (circuit house Mandi) में लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याएं सुनी.

मुख्यमंत्री ने (Chief Minister Jai Ram Thakur) कहा कि हिमाचल सरकार समाज के निधर्नतम व्यक्ति की सेवा के संकल्प को सर्वोपरि रख कर लगातार कार्य कर रही है. हमने जनसेवा की कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया है, आम लागों की जो अपेक्षाएं और आशाएं हमसे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से निर्णायक कदम उठाए हैं. इस दौरान उन्होंने नगर निगम मंडी की (Municipal Corporation Mandi) मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों (Mandi Municipal Corporation Mayor) से शहर की विकास योजना (MC Mandi councillors ) को लेकर विचार विमर्श किया और विकास कार्यों को गति देने को लेकर मार्गदर्शन एवं जरूरी निर्देश दिए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने कांगनीधार में हैलीपोर्ट परियोजना (Kangnidhar Heliport Project) के विस्तार व विकास की स्थिति का भी जायजा लिया.

मंडी: किन्नौर (Kinnaur) दौरे से लौटते वक्त मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) शनिवार शाम को अपने गृह जिले मंडी (Mandi District)पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सर्किट हाऊस (circuit house Mandi) में लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याएं सुनी.

मुख्यमंत्री ने (Chief Minister Jai Ram Thakur) कहा कि हिमाचल सरकार समाज के निधर्नतम व्यक्ति की सेवा के संकल्प को सर्वोपरि रख कर लगातार कार्य कर रही है. हमने जनसेवा की कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया है, आम लागों की जो अपेक्षाएं और आशाएं हमसे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से निर्णायक कदम उठाए हैं. इस दौरान उन्होंने नगर निगम मंडी की (Municipal Corporation Mandi) मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों (Mandi Municipal Corporation Mayor) से शहर की विकास योजना (MC Mandi councillors ) को लेकर विचार विमर्श किया और विकास कार्यों को गति देने को लेकर मार्गदर्शन एवं जरूरी निर्देश दिए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने कांगनीधार में हैलीपोर्ट परियोजना (Kangnidhar Heliport Project) के विस्तार व विकास की स्थिति का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: CM जयराम से मिलने ओक ओवर पहुंचे प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.