मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे कारवार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में मंडी जिले की बल्ह पुलिस की टीम ने डड़ौर-नागचला फोरलेन पर एक ब्लड बैंक सोसायटी की एंबुलेंस से (Charas recovered from ambulance mandi) गुप्त सूचना के आधार पर 712 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बल्ह थाना पुलिस की टीम थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार शाम डड़ौर-नागचला फोरलेन पर मौजूद थी उसी दौरान टीम को सूचना गुप्त सूचना मिली कि कुल्लू की ओर से ब्लड बैंक सोसायटी कुल्लू (Blood Bank Society Kullu) के नाम से पंजीकृत एंबुलेंस HP34C-3068 में चरस की खेप रखी है. उस दौरान जब एंबुलेंस को तलाशी के लिए रोका गया तो एंबुलेंस से 712 ग्राम चरस बरामद की गई.
वहीं, जब पुलिस ने एंबुलेंस चालक से चरस के बारे में पूछा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाया जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एंबुलेंस चालक ध्यान सिंह पुत्र पोशु राम निवासी बंजार कुल्लू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस ने आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है. आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी कि वह इस चरस की खेप को कहां ले कर जा रहा था.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, उद्योगों को भी राहत देने की तैयारी