मंडी: मंडी जिला में औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले संदली मोड़ के पास पहाड़ी दरकने से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना आज शाम 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है. यहां पर फोरलेन निर्माण के लिए एनकेसी कंपनी द्वारा कटिंग का कार्य किया जा रहा है.
इस कार्य के दौरान ही पहाड़ी से स्लाइड होने लग गया. देखते ही देखते पहाड़ी का एक हिस्सा धराशाही हो गया. जिसका सारा मलबा हाईवे पर आ गिरा है. मलबा अधिक होने और रात हो जाने के चलते अभी इसे नहीं हटाया जा सका है.
एसएचओ औट ललित महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह तक हाईवे को यातायत के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंडी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को वाया कटौला रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है. यहां से फिलहाल छोटे वाहनों को ही भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल का बहुचर्चित इंडियन टेक्नोमेक घोटाला, सिरमौर में CBI की दबिश