ETV Bharat / city

बीएसएल नहर में गिरी कार, दो लोग लापता

शुक्रवार को सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर पाली के पास एक कार अनियंत्रित होकर बीएसएल नहर में गिर गई, जिससे हादसे में कार सवार दो लोग लापता हो गए हैं.

नहर में गिरी कार सवार लोगों की तलाश करते पुलिस कर्मी
author img

By

Published : May 4, 2019, 9:53 AM IST

सुंदरनगर: शुक्रवार को सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर पाली के पास एक कार अनियंत्रित होकर बीएसएल नहर में गिर गई, जिससे हादसे में कार सवार दो लोग लापता हो गए हैं. लापता लोगों की पहचान देवेंद्र कुमार और विजय कुमार निवासी चुनाहन तहसील बल्ह के रुप में हुई है.

car fall into bsl canal
नहर में गिरी कार सवार लोगों

ये भी पढ़ें: उम्र के शतक के बाद भी नॉट आउट हैं ये मतदाता, हिमाचल में 100 साल के 999 वोटर्स

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय कार में 2 से ज्यादा लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलने के बाद बल्ह पुलिस की टीम एसआई सिंपल चौहान व एएसआई बालक राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: राजधानी में वायरल फीवर की चपेट में नौनिहाल, रोजाना दर्जनों बच्चे पहुंच रहे IGMC

डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि रेस्क्यू टीम को अंधेरे की वजह से सर्च करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार को गोताखारों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया जायेगा.

सुंदरनगर: शुक्रवार को सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर पाली के पास एक कार अनियंत्रित होकर बीएसएल नहर में गिर गई, जिससे हादसे में कार सवार दो लोग लापता हो गए हैं. लापता लोगों की पहचान देवेंद्र कुमार और विजय कुमार निवासी चुनाहन तहसील बल्ह के रुप में हुई है.

car fall into bsl canal
नहर में गिरी कार सवार लोगों

ये भी पढ़ें: उम्र के शतक के बाद भी नॉट आउट हैं ये मतदाता, हिमाचल में 100 साल के 999 वोटर्स

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय कार में 2 से ज्यादा लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलने के बाद बल्ह पुलिस की टीम एसआई सिंपल चौहान व एएसआई बालक राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: राजधानी में वायरल फीवर की चपेट में नौनिहाल, रोजाना दर्जनों बच्चे पहुंच रहे IGMC

डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि रेस्क्यू टीम को अंधेरे की वजह से सर्च करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार को गोताखारों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया जायेगा.

लोकेशन सुंदरनगर : बिंग ब्रेकिंग
स्लग :
एक और सड़क हादसे से दहला मंडी जिला,
बीएसएल नहर में समाई स्वीफ्ट कार, दो कार सवार लापता,
बढ़ सकती है लापता लोगो की संख्या,
शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर पाली के समीप पेश आया हादसा,
बल्ह पुलिस सहित मौके पर पहुँचे डीएसपी तरनजीत सिंह, जाँच में जुटी पुलिस,
डीएसपी तरनजीत सिंह ने की मामले की पुष्टी,
मंडी जिला के बल्ह के चुनाहन के रहने वाले बताएं जा रहे दोनों लापता व्यक्ति
सुबह 10 बजे से गोताखारो की मदद से शुरू होगा सर्च अभियान।

सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : जिला मंडी अभी एक दिन पहले पधर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के गम से बाहर नहीं निकल पाया था कि शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर 2 कार सवार गाड़ी सहित बीएसएल नहर में समाने के मामले ने लोगों को झकझोर के रख दिया है। मामले को लेकर जानकारी के अनुसार देर शाम एक कार सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर 2 सवारों सहित नहर में समा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय कार में 2 से अधिक लोग सवार थे। घटना की सुचना मिलते ही बल्ह पुलिस की टीम एसआई सिंपल चौहान व एएसआई बालक राम के नेतृत्व में  मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मौके पर उपमंडलीय पुलिस अधिकारी तरनजीत सिंह व तहसीलदार बल्ह राजेंद्र ठाकुर ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। लापता लोगों की शिनाख्त देवेंद्र कुमार पुत्र तेज राम व विजय कुमार पुत्र शुक्करू राम निवासी चुनाहन तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी तरनजीत सिंह ने की है। वही देर रात रेस्कू टीम को अँधेरे की बजह से सर्च करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा तो आज सुबह 10 बजे से गोताखारो की मदद से सर्च अभियान शुरू किया जायेगा।


बाइट : डीएसपी तरनजीत सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.