करसोग/मंडीः करसोग में बीजेपी को और मजबूत करने के लिए 24 विस्तारक बनाए जाएंगे. जो दूसरे ग्राम केंद्रों में जाकर पार्टी के लिए काम करेंगे. इसके लिए बीजेपी मंडल की ई-विस्तारक योजना 1 से 15 अक्तूबर तक चलेगी. इस बारे में करसोग बीजेपी मंडल की बैठक आयोजित हुई जिसमें जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
हर ग्राम केंद्र में एक विस्तारक बनाया जाएगा. जिनको बीजेपी के प्रसार-प्रचार के लिए पार्टी की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी. सभी विस्तारक अपने ग्राम केंद्रों में काम न कर दूसरे ग्राम केंद्रों में भेजे जाएंगे. इस बारे में करसोग बीजेपी मंडल की बैठक आयोजित हुई जिसमें जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
यह बैठक मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें मंडलाध्यक्ष ने ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष सहित अग्रणी कमेटी की ड्यूटी लगा दी है. इस बैठक में स्थानीय विधायक हीरालाल भी उपस्थित रहे. करसोग में 24 ग्राम केंद्रों सहित 107 बूथ हैं. इस अवसर बीजेपी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री के दौरे पर भी चर्चा
बीजेपी मंडल की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करसोग दौरे पर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि अक्तूबर या नवंबर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करसोग दौरे पर आ सकते हैं. इस बारे में कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की गई.
करसोग दौरे के दौरान मुख्यमंत्री संगठन के पदाधिकारियों से मिलेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करेंगे.
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री करसोग नहीं आ पाए थे, ऐसे में उपमंडल में बनकर तैयार हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे.
ये भी पढ़ेंः स्कूल खुलने से पहले कोरोना से निपटने की तैयारियां पूरी, कमरों को किया गया सेनिटाइज