ETV Bharat / city

Byla basmati Rice of Sundernagar: अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगी बायला की बासमती, विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है किस्म

मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर के बायला गांव में उगाई जाने वाली बासमती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूशबू बिखेरने जा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा प्राचीन काल से उगने वाली बायला (Byla village of Sundernagar) बासमती की रजिस्ट्रेशन व जी-आई टैगिंग करवाकर इसकी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित की जाएगी.

Basmati rice grown in Byla village
बायला की बासमती
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:09 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर के बायला गांव में उगाई जाने वाली बासमती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूशबू बिखेरने जा रही है. इसको लेकर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने गेहूं व धान अनुसंधान केंद्र मलां जिला कांगड़ा व कृषि विज्ञान केंद्र मंडी स्थित सुंदरनगर के वैज्ञानिकों को बायला बासमती पर अनुसंधान करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इसके लिए वैज्ञानिकों ने परीक्षण कार्य भी आरंभ कर दिया है.

विश्वविद्यालय द्वारा प्राचीन काल से उगने वाली बायला बासमती (Byla village of Sundernagar) की रजिस्ट्रेशन व जी-आई टैगिंग करवाकर इसकी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित की जाएगी. बता दें कि बासमती चावल की पैदावार को लेकर प्रसिद्ध बायला गांव के लोगों ने कम पैदावार के कारण बासमती को उगाना बंद कर दिया है. इस कारण बायला की अद्भुत खुशबूदार पौराणिक किस्म के बासमती चावल (Byla basmati Rice of Sundernagar) विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गए हैं.

वीडियो.

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (Agricultural University Palampur) के कुलपति डॉ. हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि बायला क्षेत्र बायला बासमती के नाम से प्रख्यात रहा है और कम पैदावार के कारण किसानों ने इसे उगाना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने गेहूं व धान अनुसंधान केंद्र मलां जिला कांगड़ा व कृषि विज्ञान केंद्र मंडी स्थित सुंदरनगर के वैज्ञानिकों कोबायला बासमती पर अनुसंधान करने और इसके लिए वैज्ञानिकों ने परीक्षण कार्य भी आरंभ कर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे जिला मंडी के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन होगा और साथ ही इस क्षेत्र के लोगों को लाभ व उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होगी.

ये भी पढे़ं- चंबा में बर्फबारी! चुराह के 24 मार्ग बंद, बहाली में जुटा लोक निर्माण विभाग

सुंदरनगर: मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर के बायला गांव में उगाई जाने वाली बासमती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूशबू बिखेरने जा रही है. इसको लेकर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने गेहूं व धान अनुसंधान केंद्र मलां जिला कांगड़ा व कृषि विज्ञान केंद्र मंडी स्थित सुंदरनगर के वैज्ञानिकों को बायला बासमती पर अनुसंधान करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इसके लिए वैज्ञानिकों ने परीक्षण कार्य भी आरंभ कर दिया है.

विश्वविद्यालय द्वारा प्राचीन काल से उगने वाली बायला बासमती (Byla village of Sundernagar) की रजिस्ट्रेशन व जी-आई टैगिंग करवाकर इसकी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित की जाएगी. बता दें कि बासमती चावल की पैदावार को लेकर प्रसिद्ध बायला गांव के लोगों ने कम पैदावार के कारण बासमती को उगाना बंद कर दिया है. इस कारण बायला की अद्भुत खुशबूदार पौराणिक किस्म के बासमती चावल (Byla basmati Rice of Sundernagar) विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गए हैं.

वीडियो.

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (Agricultural University Palampur) के कुलपति डॉ. हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि बायला क्षेत्र बायला बासमती के नाम से प्रख्यात रहा है और कम पैदावार के कारण किसानों ने इसे उगाना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने गेहूं व धान अनुसंधान केंद्र मलां जिला कांगड़ा व कृषि विज्ञान केंद्र मंडी स्थित सुंदरनगर के वैज्ञानिकों कोबायला बासमती पर अनुसंधान करने और इसके लिए वैज्ञानिकों ने परीक्षण कार्य भी आरंभ कर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे जिला मंडी के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन होगा और साथ ही इस क्षेत्र के लोगों को लाभ व उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होगी.

ये भी पढे़ं- चंबा में बर्फबारी! चुराह के 24 मार्ग बंद, बहाली में जुटा लोक निर्माण विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.