मंडी: प्रदेश सरकार ने चोर दरवाजे से नगर निगम मंडी में अधिकारियों की भर्ती तो कर दी लेकिन यह कर्मचारी फील्ड में काम करने में सक्षम नहीं हैं. यह आरोप नगर निगम मंडी की पार्षद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता अलकनंदा हांडा ने लगाए हैं. शनिवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के (Alaknanda Handa pc in mandi) दौरान पार्षद ने कहा कि निगम में सरकार ने अपने चहेतों को भर्ती किया है और भर्ती चोर दरवाजे से की गई है.
उन्होंने बताया कि इस बारे में नगर निगम मंडी के हाउस में (Alaknanda against recruitment in MC Mandi) कई बार सवाल किया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती. उन्होंने बताया कि वे चार बार पार्षद रही हैं और आज तक निगम की हालत इतनी दयनीय नहीं हुई. उन्होंने बताया कि सीएम के द्वारा नगर निगम मंडी को दी जाने वाली 15 करोड़ की राशि भी महज कागजों तक ही सीमित है, जबकि धरातल पर कार्य नहीं हो रहे.
वहीं, वार्ता के दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया (Congress spokesperson Sanjeev Guleria) ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में नियमों को ताक पर रख कर प्रदेश सरकार के द्वारा यहां नौकरियां देने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि नवनिर्मित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में भी (Sardar Patel University Mandi) मौजूदा प्रदेश सरकार के द्वारा धांधली की गई है. कांग्रेस ने इस बारे में सीबीआई जांच की मांग भी उठाई है. वहीं, संजीव गुलेरिया का कहना है कि यदि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो फिर धांधली करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मंडी में होगा PM मोदी का विरोध, उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर लौटाएंगी महिलाएं: अलका लांबा