मंडी: हिमाचल प्रदेश में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी इस गलतफहमी में है कि प्रदेश में तीसरे विकल्प का कोई अस्तित्व नहीं है. आने वाले समय में आम आदमी पार्टी देश और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर रहेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में नया इतिहास रचेगी. यह दावा दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी कर रही है.
आगामी विधानसभा चुनावों के चलते पूरी तरह से सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने मंगलवार को मंडी में एक पत्रकार वार्ता के (AAP press conference in Mandi) दौरान जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में मात्र 20 दिनों में ही करीब ढाई लाख सदस्य जुड़ना इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश में दोनों दलों से जनता और कार्यकर्ता दुखी हैं.
इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार व विपक्षी दल पर करारा जुबानी हमला करते हुए कहा कि दोनों दल इस गलतफहमी में हैं कि प्रदेश में तीसरे विकल्प का कोई अस्तित्व नहीं है. लेकिन पार्टी आने वाले चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को बता देगी कि कितना दम है. इसके साथ ही शेर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के साथ दोनों दलों में घुटन महसूस करने वाले अच्छे लोग जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में भी पहले दो ही दलों में लड़ाई होती थी, लेकिन जनता की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने में लगी आम आदमी पार्टी को लोगों ने मौका दिया और हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल के तहत कार्य किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: शिमला में तिरंगा यात्रा निकालकर SFJ की धमकी का दिया जवाब, विक्रमादित्य सिंह ने कही ये बात