ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 3 लोगों की मौत, प्रदेश में मौत का आकड़ा पहुंचा 290 - मंडी न्यूज

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. कोरोना से मंडी जिला से 83 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. बिलासपुर के घुमारवीं से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हुई है. वहीं, कुल्लू के ढालपुर से 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है.

corona patients die in Nerchowk Medical college
मेडिकल कॉलेज नेरचौक
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 1:31 PM IST

मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. तीनों व्यक्ति अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.

कोरोना से मंडी जिला से 83 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. बिलासपुर के घुमारवीं से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हुई है. वहीं, कुल्लू के ढालपुर से 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. इन तीनों व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग की गाइ़डलाइन के मुताबिक प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक मृतकों के अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

बता दें कि जिला मंडी में कोरोना से 34 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 290 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20,569 पहुंच गया है. वहीं, अभी प्रदेश में एक्टिव केस 2369 हैं. 17,902 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. 24 लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, हिमाचल को लेकर महाराष्ट्र सीएम के बयान की निंदा

मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. तीनों व्यक्ति अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.

कोरोना से मंडी जिला से 83 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. बिलासपुर के घुमारवीं से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हुई है. वहीं, कुल्लू के ढालपुर से 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. इन तीनों व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग की गाइ़डलाइन के मुताबिक प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक मृतकों के अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

बता दें कि जिला मंडी में कोरोना से 34 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 290 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20,569 पहुंच गया है. वहीं, अभी प्रदेश में एक्टिव केस 2369 हैं. 17,902 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. 24 लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, हिमाचल को लेकर महाराष्ट्र सीएम के बयान की निंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.