कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के बिहाली में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक महिला के कब्जे से 1 किलो 38 ग्राम चरस बरामद की (Woman smuggler arrested with charas in Kullu) है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और महिला से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाई थी और आगे किसी बेचने के लिए जा रही थी. पुलिस के द्वारा महिला को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि बिहाली सड़क मार्ग पर की चरस की तस्करी की जा रही है. जिसके चलते पुलिस ने एक योजना तैयार की और तस्करी को रोकने के लिए नाकाबंदी कर (Woman smuggler arrested in Kullu) दी. पुलिस ने पाया कि एक महिला जिसकी पहचान रुकी देवी, गांव शरण, तहसील सैंज के रूप में हुई है, वो वहां से गुजर रही है.
पुलिस ने महिला को रोका तो वह घबरा गई. जिसके चलते शक के आधार पर महिला की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1 किलो 38 ग्राम चरस बरामद की (Police caught charas in kullu) गई. एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है और एनडीपीसीएक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया है कि उनके आसपास भी अगर इस तरह की कोई अवैध गतिविधि होती है तो तुरंत इस बारे पुलिस को सूचित करें, ताकि जिला कुल्लू को नशा मुक्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें: उदयानंद शर्मा का सवाल: आश्रय शर्मा ने किस लिहाज से द्रंग विधानसभा क्षेत्र से मांगा टिकट?