कुल्लू: जिला के भुंतर तहसील के पीपल आगे गांव में माता शीतला के सम्मान में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने माता शीतला का आशीर्वाद लिया. वहीं, मंदिर कमेटी द्वारा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: सात समंदर पार कर सुंदरनगर पहुंची लिंडसे, साकार स्कूल के स्पेशल बच्चों पर करेंगी अध्ययन
बता दें कि माता शीतला के सम्मान में मनाए जाने वाले इस मेले में देवता बालक महेश्वर, देवता महूनाग व माता उग्रतारा ने भी अपने सैकड़ों हरियानों के साथ भाग लिया. शीतला माता के सम्मान में मनाए जाने वाले मेले के अंतिम दिन मंदिर परिसर में देव कार्य विधि को पूर्ण किया गया और सैकड़ों श्रद्धालुओं को भी आशीर्वाद दिया गया.
ये भी पढ़ें: सफलता की कहानी: 2 कमरों के कच्चे मकान में रहने वाला हिमाचल का ये लाल अब बनेगा डॉक्टर
माता शीतला के पुजारी इंद्रदेव शास्त्री ने बताया कि शीतला देवी का हरयान का क्षेत्र सबसे बड़ा है. माता की पालकी को पुजारी के घर से मंदिर में लाया जाता है और श्रद्धा पूर्वक सभी देव विधियों को भी संपन्न किया जाता है.