कुल्लू: जिला के बजौरा में व्यास नदी में राफ्ट पलटने से महाराष्ट्र की महिला पर्यटक की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को बाहर निकाला, लेकिन महिला कुछ दूर तक बह गई थी, जिसे रेस्क्यू करके निकाला गया.
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से परिवार कुल्लू घूमने आया था. परिवार के पांच सदस्य राफ्ट में सवार थे, जिसमें एक बच्चा भी शामिल था. बजौरा के पास अचानक लहरों में राफ्ट पलटने लगा और राफ्ट सवार पानी में गिर गए, लेकिन मृतक महिला साराजगे कुछ दूर बह गई थी. घटना के बाद महिला को रेस्क्यू करके निकाला गया और फिर कुल्लू अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: फार्मा उद्योग के गोदाम से नशीले कैप्सूल और शीशियां बरामद, SP बोले- मामले की जांच कर रही पुलिस
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी कुल्लू के नजदीक नदी में राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिससे पर्यटक पानी में गिर गए थे, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था.
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.