कुल्लू: ढालपुर के ऐतिहासिक रथ मैदान में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली को संबोधित किया. मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा है. वे नियमित रूप में संसद में उपस्थित रहे.
वहीं, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी युवा हैं और वह कई बार ऐसी बातों को कह जाते हैं जिससे देश को नुकसान हो सकता है. राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह बात कही है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो राष्ट्रद्रोह कानून को खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन भाजपा एक बार फिर सत्ता में आएगी और इस राष्ट्र दोह कानून की खामियों को भी तलाशा जाएगा.
ये पढ़े: मनकोटिया का वीरभद्र पर फिर हमला, स्टार कंपेनर की जगह बन गए हैं एंटरटेनर
राजनाथ सिंह ने कहा कि उसके बाद राष्ट्र द्रोह कानून में संशोधन कर उसे और सख्त किया जाएगा. ताकि राष्ट्रद्रोह करने से पहले ही व्यक्ति का कलेजा तक कांप जाए. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की एक स्वस्थ परंपरा रही है कि वह कभी भी किसी की जमीन पर कब्जा नहीं करता है. लेकिन भारत को जो भी छेड़ेगा उसे बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब ऐसा सशक्त भारत पूरी दुनिया को दिया है जिससे भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे लोगों के दिलों में भी गर्व है. अपने 30 मिनट के भाषण में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा नीतियों से हुए जनता को लाभों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पिछले 4 सालों में भारत सरकार को 1 लाख 10 हजार करोड़ से भी अधिक का फायदा हुआ है. वहीं कांग्रेस अपने 55 वर्ष के कार्यकाल में भी जनता को इतना फायदा नहीं दिला पाई है.
ये पढ़े: सराजी बोली में CM जयराम का आश्रय पर तंज, बोले- घर बैठकर करो दादा का सपना पूरा
राजनाथ सिंह ने कहा कि वे कुल्लू में केवल सांसद रामस्वरूप शर्मा के लिए वोट मांगने के लिए नहीं आए हैं. वह देश को सशक्त करने के लिए वोट की अपील करने आए हैं. देश में जब एक सशक्त सरकार होगी तो तभी देश पूरी दुनिया में मजबूत हो सकता है.