ETV Bharat / city

अटल टनल पर सुरक्षा को लेकर चौकस कुल्लू पुलिस, नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई

अटल टनल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों की विशेष समिति ने कई सिफारिशें की हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित अधिकारियों के बोर्ड की सिफारिशों पर सरकार विचार कर रही है. इस बोर्ड में डीजीपी के अलावा सीआईडी प्रमुख, लाहौल व कुल्लू जिलों के एसपी और आईबी के अधिकारी शामिल हैं.

atal tunnel rohtang
अटल टनल रोहतांग.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:59 PM IST

कुल्लू: चीन सीमा पर जवानों को आसानी से सैन्य उपकरण पहुंचाने में सहायक अटल टनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है. अब राज्य सरकार इस टनल की सुरक्षा को लेकर गंभीर है.

जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों की विशेष समिति ने कई सिफारिशें की हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित अधिकारियों के बोर्ड की सिफारिशों पर सरकार विचार कर रही है. इस बोर्ड में डीजीपी के अलावा सीआईडी प्रमुख, लाहौल व कुल्लू जिलों के एसपी और आईबी के अधिकारी शामिल हैं. सभी के सुझावों के आधार पर टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के पोस्ट बनाने का सुझाव दिया गया है.

वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल के लोकार्पण के साथ ही टनल की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कुल्लू पुलिस ने पलचान से साउथ पोर्टल और टनल में 30 से भी ज्यादा लोगों की डयूटी लगाई है. अटल टनल रोहतांग के अंदर अकारण गाड़ी रोकना मना है. इसकी अवहेलना करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. टनल के कंट्रोल रूम में कुल्लू और लाहौल स्पीति पुलिस ने अपने जवान तैनात किए हैं.

वहीं, टनल के अंदर ओवरस्पीडिंग वायलेशन पकड़ने के लिए डॉप्लर रडार लगाए गए हैं. एसपी ने बताया कि बीआरओ द्वारा टनल के कंट्रोल रूम को अभी बनाया जा रहा है जिसमें ओवरस्पीडिंग करने पर कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही अन्य वायलेशन करने पर कैमरे से देखकर पीए सिस्टम से वॉयलेटर्स को सतर्क किया जाएगा.

टनल के अंदर मोटरसाइकिल राइडर के साथ पुलिस जवान लगाए गए हैं जो ट्रेफिक वायलेशंस पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, पलचान ब्रिज पर पुलिस ने नाका लगाया गया है जहां पुलिस जवान 24 घंटे कार्यरत हैं और अनऑथराइज्ड व्हीकल्स को वापस किया भेज रहे हैं.

बता दें कि उद्घाटन के बाद से टनल से गुजरने वाले ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है. इसके बाद ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती पर फैसला होगा. वहीं, समन्वय के लिए भी ऑफिसर तैनात करने पर विचार किया जा रहा है, जो टनल के दोनों छोर पर तैनात लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिले के पुलिस कर्मियों के बीच पुल का काम करेंगे. पुलिस के लिए इस सुरंग की सुरक्षा एक चुनौती है जिसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.

अटल टनल में सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा टनल से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की भी व्यवस्था की जा रही ह. टनल के अंदर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों और सुरक्षा जवानों को तैनात करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गौर रहे कि बीते दिन वाहन चालकों की लापरवाही के कारण अटल टनल में 3 वाहनों की टक्कर हुई थी और अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुल्लू पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अटल टनल रोहतांग के अंदर हादसा, 3 गाड़ियों की हुई टक्कर

कुल्लू: चीन सीमा पर जवानों को आसानी से सैन्य उपकरण पहुंचाने में सहायक अटल टनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है. अब राज्य सरकार इस टनल की सुरक्षा को लेकर गंभीर है.

जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों की विशेष समिति ने कई सिफारिशें की हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित अधिकारियों के बोर्ड की सिफारिशों पर सरकार विचार कर रही है. इस बोर्ड में डीजीपी के अलावा सीआईडी प्रमुख, लाहौल व कुल्लू जिलों के एसपी और आईबी के अधिकारी शामिल हैं. सभी के सुझावों के आधार पर टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के पोस्ट बनाने का सुझाव दिया गया है.

वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल के लोकार्पण के साथ ही टनल की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कुल्लू पुलिस ने पलचान से साउथ पोर्टल और टनल में 30 से भी ज्यादा लोगों की डयूटी लगाई है. अटल टनल रोहतांग के अंदर अकारण गाड़ी रोकना मना है. इसकी अवहेलना करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. टनल के कंट्रोल रूम में कुल्लू और लाहौल स्पीति पुलिस ने अपने जवान तैनात किए हैं.

वहीं, टनल के अंदर ओवरस्पीडिंग वायलेशन पकड़ने के लिए डॉप्लर रडार लगाए गए हैं. एसपी ने बताया कि बीआरओ द्वारा टनल के कंट्रोल रूम को अभी बनाया जा रहा है जिसमें ओवरस्पीडिंग करने पर कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही अन्य वायलेशन करने पर कैमरे से देखकर पीए सिस्टम से वॉयलेटर्स को सतर्क किया जाएगा.

टनल के अंदर मोटरसाइकिल राइडर के साथ पुलिस जवान लगाए गए हैं जो ट्रेफिक वायलेशंस पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, पलचान ब्रिज पर पुलिस ने नाका लगाया गया है जहां पुलिस जवान 24 घंटे कार्यरत हैं और अनऑथराइज्ड व्हीकल्स को वापस किया भेज रहे हैं.

बता दें कि उद्घाटन के बाद से टनल से गुजरने वाले ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है. इसके बाद ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती पर फैसला होगा. वहीं, समन्वय के लिए भी ऑफिसर तैनात करने पर विचार किया जा रहा है, जो टनल के दोनों छोर पर तैनात लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिले के पुलिस कर्मियों के बीच पुल का काम करेंगे. पुलिस के लिए इस सुरंग की सुरक्षा एक चुनौती है जिसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.

अटल टनल में सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा टनल से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की भी व्यवस्था की जा रही ह. टनल के अंदर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों और सुरक्षा जवानों को तैनात करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गौर रहे कि बीते दिन वाहन चालकों की लापरवाही के कारण अटल टनल में 3 वाहनों की टक्कर हुई थी और अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुल्लू पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अटल टनल रोहतांग के अंदर हादसा, 3 गाड़ियों की हुई टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.