ETV Bharat / city

ससुर पर बेटे की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप, महिला मंडलों ने की एसपी से मुलाकात - राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी कुल्लू

खराहल घाटी में एक ससुर पर अपनी बहू के साथ छोड़छाड़ का आरोप लगा है. इस मामले में महिला मंडलों के एक समूह ने एसपी कुूल्लू से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Police registered a case of molestation of woman in Kullu
महिला के साथ ससुर ने छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया मामला
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:08 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के खराहल घाटी में एक बुजुर्ग पर अपने बेटे की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. वहीं, आरोपी ससुर पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर महिला मंडलों का एक प्रतिनिधिमंडल भी एसपी कार्यालय कुल्लू पहुंचा. जहां उन्होंने एसपी कुल्लु गौरव सिंह को एक शिकायत पत्र सौंपा.

ये मामला छह जून का है. पीड़ित महिला ने पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी, लेकिन आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय महिला मंडल भी एसपी कार्यालय पहुंचा. पीड़ित महिला ने एसपी को सौंपी शिकायत में बताया कि बीते सप्ताह उसके ससुर ने उसके साथ कमरे में आकर छेड़खानी करनी शुरू कर दी, लेकिन वह किसी तरह से बचकर भाग निकली और उसने सारी बातें अपने पति को बताई. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत दी. हालांकि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

वीडियो

वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि छेड़खानी के दौरान उसे चोट भी आई थी और अब वह एसपी कुल्लू से भी मिली है. एसपी कुल्लू ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएंगे.

वहीं, राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी कुल्लू की जिला अध्यक्ष पुष्पा शर्मा ने बताया कि महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत शर्मनाक है. कुल्लू पुलिस को आरोपी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ इस मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कुल्लूः जिला कुल्लू के खराहल घाटी में एक बुजुर्ग पर अपने बेटे की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. वहीं, आरोपी ससुर पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर महिला मंडलों का एक प्रतिनिधिमंडल भी एसपी कार्यालय कुल्लू पहुंचा. जहां उन्होंने एसपी कुल्लु गौरव सिंह को एक शिकायत पत्र सौंपा.

ये मामला छह जून का है. पीड़ित महिला ने पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी, लेकिन आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय महिला मंडल भी एसपी कार्यालय पहुंचा. पीड़ित महिला ने एसपी को सौंपी शिकायत में बताया कि बीते सप्ताह उसके ससुर ने उसके साथ कमरे में आकर छेड़खानी करनी शुरू कर दी, लेकिन वह किसी तरह से बचकर भाग निकली और उसने सारी बातें अपने पति को बताई. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत दी. हालांकि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

वीडियो

वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि छेड़खानी के दौरान उसे चोट भी आई थी और अब वह एसपी कुल्लू से भी मिली है. एसपी कुल्लू ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएंगे.

वहीं, राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी कुल्लू की जिला अध्यक्ष पुष्पा शर्मा ने बताया कि महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत शर्मनाक है. कुल्लू पुलिस को आरोपी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ इस मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.