ETV Bharat / city

Fagli festival in Paldi valley: फागली उत्सव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, फागू पुल पर लगाया नाका - फागली उत्सव को लेकर बढ़ाई सुरक्षा

कुल्लू के उपमंडल बंजार के फागू पुल के पास शनिवार को पुलिस ने नाका लगाया है. वहीं, फागू पुल के पास पल्दी घाटी की ओर जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और स्थानीय निवासी होने के बाद ही उन्हें पल्दी घाटी की ओर भेजा जा रहा है. बंजार पुलिस ने पल्दी घाटी (Fagli festival in Paldi valley) में मनाए जाने वाले त्योहार को लेकर यह व्यवस्था शुरू की है. फागली उत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू के अलावा अन्य इलाकों से भी हजारों की संख्या में पहुंचते हैं.

Police blockade on Fagu bridge kullu
फागू पुल पर पुलिस की नाकाबंदी
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 4:05 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार के फागू पुल के पास शनिवार को पुलिस ने नाका लगाया है. वहीं, फागू पुल के पास पल्दी घाटी की ओर जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और स्थानीय निवासी होने के बाद ही उन्हें पल्दी घाटी की ओर भेजा जा रहा है. बंजार पुलिस ने पल्दी घाटी में मनाए जाने वाले त्योहार को लेकर यह व्यवस्था शुरू (Fagli festival in Paldi valley) की है.

बता दें कि पल्दी घाटी में फागली उत्सव शुरू हो गया है. स्थानीय देवी-देवताओं के सम्मान में यह उत्सव मनाया जाता है. फागली उत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू के अलावा अन्य इलाकों से भी हजारों की संख्या में पहुंचते हैं. हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के द्वारा यह कदम उठाया गया है. ताकि फागली मेले के दौरान कोरोना संक्रमण न (Police increased security for Fagli festival) फैल सके.

फागू पुल पर बंजार पुलिस के (Police blockade on Fagu bridge kullu) जवान तैनात कर दिए गए हैं, जो यहां हर आने-जाने वाले वाहन चालकों से पूछताछ कर रहे हैं. अगर बाहरी इलाके का कोई व्यक्ति पल्दी घाटी का रुख कर रहा है, तो उसे वहीं से वापस भेजा जा रहा है. जबकि स्थानीय व्यक्ति की पहचान के आधार पर उसे पल्दी घाटी भेजा जा रहा है. डीएसपी बंजार चारू शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना नियमों के तहत पुलिस के द्वारा यह कदम उठाया गया है. ताकि लोग शांतिपूर्वक तरीके से मेले को मना सकें और कोरोना संक्रमण न फैले.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम लेगा करवट, 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना

कुल्लू: उपमंडल बंजार के फागू पुल के पास शनिवार को पुलिस ने नाका लगाया है. वहीं, फागू पुल के पास पल्दी घाटी की ओर जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और स्थानीय निवासी होने के बाद ही उन्हें पल्दी घाटी की ओर भेजा जा रहा है. बंजार पुलिस ने पल्दी घाटी में मनाए जाने वाले त्योहार को लेकर यह व्यवस्था शुरू (Fagli festival in Paldi valley) की है.

बता दें कि पल्दी घाटी में फागली उत्सव शुरू हो गया है. स्थानीय देवी-देवताओं के सम्मान में यह उत्सव मनाया जाता है. फागली उत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू के अलावा अन्य इलाकों से भी हजारों की संख्या में पहुंचते हैं. हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के द्वारा यह कदम उठाया गया है. ताकि फागली मेले के दौरान कोरोना संक्रमण न (Police increased security for Fagli festival) फैल सके.

फागू पुल पर बंजार पुलिस के (Police blockade on Fagu bridge kullu) जवान तैनात कर दिए गए हैं, जो यहां हर आने-जाने वाले वाहन चालकों से पूछताछ कर रहे हैं. अगर बाहरी इलाके का कोई व्यक्ति पल्दी घाटी का रुख कर रहा है, तो उसे वहीं से वापस भेजा जा रहा है. जबकि स्थानीय व्यक्ति की पहचान के आधार पर उसे पल्दी घाटी भेजा जा रहा है. डीएसपी बंजार चारू शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना नियमों के तहत पुलिस के द्वारा यह कदम उठाया गया है. ताकि लोग शांतिपूर्वक तरीके से मेले को मना सकें और कोरोना संक्रमण न फैले.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम लेगा करवट, 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.