कुल्लू: जिला मुख्यालय के अखाड़ा बाजार से मोबाइल फोन व नगदी चुराने के आरोप में कुल्लू पुलिस ने एक व्यक्ति को मंडी जिला से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अखाड़ा बाजार के गोविंद राम ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके घर से एक मोबाइल व 25 हजार की नगदी चोरी हो गई है. शिकायत मिलने के बाद मंडी जिला की औट तहसील के बालू इलाके के परथाची गांव निवासी बीने राम को गिरफ्तार किया है.
एसपी कुल्लु गौरव सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने मोबाइल व नगदी चुराए थे.