कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में देवता गौहरी का आगमन होने के साथ ही पीपल मेले का शुभारंभ हो गया (Pipal fair started In Kullu) है. वहीं शाम के समय सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर के द्वारा किया जाएगा. नगर परिषद कुल्लू के सभी पार्षद व अधिकारी देवता गौहरी का आशीर्वाद लेने ढालपुर मैदान पहुंचे और 3 दिनों तक देवता गौहरी ढालपुर मैदान में ही अस्थाई शिविर में विराजमान रहेंगे. ढालपुर मैदान में 28 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय पीपल मेला धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद: वहीं 3 दिनों तक रोजाना सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. कोरोना संकट के 2 साल के बाद मेले में प्रदेश व बाहरी राज्यों के कारोबारी भी अच्छे कारोबार की उम्मीद लेकर आए हैं. 2 दिनों तक यहां पर बॉक्सिंग व अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा (Boxing competitions in Pipal fair) है. नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष एवं मेला कमेटी के प्रधान गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि पीपल जातर मेले के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां की गई है. शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
मेला में स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन: पीपल मेले में स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता (Spring Queen Competition In Kullu) का भी आयोजन किया जाएगा. अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि इससे पहले पीपल मेले में नगर परिषद को 50 लाख रुपए तक की आय हुई थी, जबकि अबकी बार यह आय 70 लाख रुपए तक पहुंच गई है. इससे पता चलता है कि कोरोना संकट के बाद व्यापारियों में भी काफी उत्साह है और लोग भी इस मेले में भारी संख्या में शिरकत करेंगे.
समापन अवसर पर शिक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद: गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि मेले के दूसरे दिन एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे और मेले का समापन शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के द्वारा किया (Kullu Pipal fair) जाएगा. उन्होंने बताया कि यह मेला देवता गौहरी को समर्पित है और उनके आगमन से ही इस मेले का आगाज होता है. वहीं इस मेले के दौरान कुल्लुवी लोक नृत्य (Kulluvi Folk Dance in Pipal fair) का भी आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: KULLU: पीपल मेले के आयोजन के लिए कमेटियां गठित, नगर परिषद ने शुरू किया प्लाटों का आवंटन