कुल्लू: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. धार्मिक स्थलों में भी ताले लटके नजर आ रहे हैं. ऐसे में हिमाचल के कुल्लू में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. लोग मंदिर की जगह अपने घरों की छतों और बालकनियों में खड़े होकर हनुमान आरती करते दिखे.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में मंदिरों के कपाट बंद किये गये हैं और देश में पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. कर्फ्यू के बाद कुल्लू में लोगों के आने-जाने वालों पर पूर्ण पाबंदी लगा रखी है. ऐसे में कुल्लू के अखाड़ा बाजार में रहने वाले लोग हनुमान आरती कर देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के लिए प्रार्शना कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों मंदिरों के कपाट भी बंद है और चैत्र नवरात्रि चले हुए हैं. ऐसे में सभी लोग कर्फ्यू और लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों से ही भगवान की आरती कर रहे हैं. ये सिलसिला 22 मार्च से लगातार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पर्यटन नगरी मनाली के होटलों में फंसे सैकड़ों टूरिस्ट, प्रशासन तैयार कर रहा लिस्ट