किन्नौर: जिला किन्नौर में लंबे समय से प्रस्तावित 804 मेगावाट जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना (Jangi Thopan power project) के निर्माण कार्यों को रोकने के लिए विरोध चला हुआ है. ऐसे में ग्रामीण प्रदेश सरकार से लगातार इस परियोजना के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग भी कर रहे हैं और परियोजना प्रबंधन प्रभावित पंचायत क्षेत्रों में लोगों को मनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोग प्रबंधन के खिलाफ गंभीर रूप से मुखर हुए हैं.
जिला किन्नौर के जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना से प्रभावित पंचायतों में आकपा, रारंग, जंगी है. इसके अलावा आसपास की और पंचायतें भी प्रभावित क्षेत्र में आती हैं. ऐसे में सभी पंचायतें जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना के विरोध में साल 2021 में भी सड़कों पर उतर चुकी हैं और अब पंचायतों में परियोजना प्रबंधन लगातार ग्राम सभाओं व अन्य बैठकों में प्रस्ताव के बारे में बातचीत के लिए जा रहे हैं, लेकिन पंचायत परियोजना का जमकर विरोध करते नजर आ रहे हैं. आज भी आकपा ग्राम पंचायत (Akpa Gram Panchayat) की एक बैठक में ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और गो बेक के नारे लगाए गए.
जिला किन्नौर के आकपा के ग्रामीणों ने लगातार दो (kinnaur Jangi Thopan Hydroelectric Project) ग्राम सभाओं में अब तक जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना के प्रस्ताव को निरस्त करने व परियोजना के निर्माण कार्य को रोकने के लिए प्रशासन व सरकार से अपील की है और परियोजना प्रबंधन का लगातार ग्राम सभाओं में विरोध किया है. अब तक जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना का कानम, आकपा, रारंग, जंगी, मुरंग की ग्राम सभाओं ने इसका विरोध किया है.