ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण की चपेट में बच्चे, अब सोमवार को कैबिनेट में होगा स्कूल संचालन पर फैसला

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 2:04 PM IST

शनिवार को कुल्लू अस्पताल का दौरा करने पहुंचे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में स्कूल खुलने के बाद छात्रों और शिक्षकों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. लिहाजा 10 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी.

on-monday-the-cabinet-will-decide-on-the-operation-of-the-school
फोटो.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था. बीते दिनों कई बच्चो के संक्रमित होने के बाद स्कूलों के संचालन को लेकर अब सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा

शनिवार को कुल्लू अस्पताल का दौरा करने पहुंचे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ये चिंता का विषय है. लिहाजा सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर उचित कदम उठा रही है. जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में स्कूल खुलने के बाद छात्रों और शिक्षकों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. लिहाजा 10 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को लेकर सरकार एक बड़ा निर्णय करने जा रही है.

वीडियो.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी कैबिनेट बैठक में स्कूलों के संचालन को लेकर निर्णय के लिए विचार किया जाएगा. सरकार का यह प्रयास रहेगा कि कोरोना के खतरे से छात्रों को किस तरह से बचाया जाए और बिना स्कूल बंद किए उनकी पढ़ाई भी जारी रखी जाए. इस दौरान शिक्षा मंत्री कुल्लू अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने मरीजों का कुशलक्षेम भी जाना और अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था. बीते दिनों कई बच्चो के संक्रमित होने के बाद स्कूलों के संचालन को लेकर अब सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा

शनिवार को कुल्लू अस्पताल का दौरा करने पहुंचे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ये चिंता का विषय है. लिहाजा सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर उचित कदम उठा रही है. जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में स्कूल खुलने के बाद छात्रों और शिक्षकों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. लिहाजा 10 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को लेकर सरकार एक बड़ा निर्णय करने जा रही है.

वीडियो.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी कैबिनेट बैठक में स्कूलों के संचालन को लेकर निर्णय के लिए विचार किया जाएगा. सरकार का यह प्रयास रहेगा कि कोरोना के खतरे से छात्रों को किस तरह से बचाया जाए और बिना स्कूल बंद किए उनकी पढ़ाई भी जारी रखी जाए. इस दौरान शिक्षा मंत्री कुल्लू अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने मरीजों का कुशलक्षेम भी जाना और अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.