कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के साथ लगते पिरडी में आज 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ (National Rafting Championship in Kullu) हुआ. अगले तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 11 राज्यों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया. प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित की जा रही है.
राफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के 11 राज्यों की 25 टीमों के करीब 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, आईटीबीपी, गुजरात, चंडीगढ़, केरल की टीम शामिल हैं. हालांकि पहले दिन बारिश की वजह से मुकाबले नहीं हो पाए. वहीं, इस प्रतियोगिता में हिमाचल की चार टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. गौरतलब है कि इंडियन क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन नई दिल्ली राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी (कुल्लू) में यह चैंपियनशिप करवा रहा है.
ब्यास नदी की जलधारा में देश के 200 राफ्टिंग खिलाड़ी करतब दिखाएंगे. चैंपियनशिप 21 से 23 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. तीन दिन तक चलने वाली चैंपियनशिप (National rafting championship) में स्प्रिंट, स्लालम, आएक्स और मैराथन का आयोजन किया जाएगा. क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन कुल्लू के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि चैंपियनशिप में देश के 10 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Himachal Education Minister Govind Thakur) ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की वाटर स्पोर्ट्स की ओर विशेष ध्यान दे रही है. जिसके चलते भाजपा सरकार ने रिवर राफ्टिंग खिलाड़ियों के लिए भी 3 प्रतिक्षत कोटे का प्रावधान किया है. उन्होंने बताया कि युवा सिर्फ नौकरी के पीछे ही ना जाएं. बल्कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेकर वे औरों को भी रोजगार देने की दिशा में काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Snowfall in Lahaul Spiti: बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी, मनाली लेह सड़क मार्ग बंद