ETV Bharat / city

कुल्लू में भूस्खलन, गोपालपुर व थाटी बीड़ पंचायत का बंजार से संपर्क कटा - हिमाचल मौसम अपडेट

उपमंडल बंजार के थाटी बीड़-जौरी सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात भूस्खलन (landslide in kullu) हुआ है. भूस्खलन के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित हो गई है. जिसके चलते गोपालपुर व थाटी बीड़ पंचायत का बंजार से संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

landslide in kullu
कुल्लू में भूस्खलन
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 10:58 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में एक बार फिर से मौसम का (weather update of himachal) मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. हालांकि पहले ही बर्फबारी के कारण यहां पर 2 दर्जन से अधिक सड़कें (road closed in kullu) बाधित चल रही है, तो वहीं अब पहाड़ों से मलबा गिरने का क्रम भी शुरू हो गया है.

उपमंडल बंजार के थाटी बीड़-जौरी सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात भूस्खलन (landslide in kullu) हुआ है. भूस्खलन के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित हो गई है. जिसके चलते गोपालपुर व थाटी बीड़ पंचायत का बंजार से संपर्क पूरी तरह से कट गया है. दोनों पंचायतों के लोगों को बंजार आने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि ग्रामीणों ने इस बारे में लोक निर्माण विभाग बंजार को सूचित कर दिया है और लोक निर्माण विभाग ने भी अपनी मशीनरी सड़क बहाली के लिए मौके पर भेज दी है, लेकिन एक बार फिर से मौसम खराब होने की चेतावनी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

वहीं, सोमवार देर रात जिया-रामशिला फोरलेन (landslide on jia ramshila fourlane) स्थित तलोगी के पास भी भूस्खलन हुआ है, जिससे घंटों तक मार्ग अवरुद्ध रहा. फोरलेन पर पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से आम लोगों के साथ पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (dc kullu on landslide) ने कहा कि बर्फबारी से बंद सड़कों को खोलने का काम तेज कर दिया है. बर्फ हटाने के लिए निजी क्षेत्र के डोजर व जेसीबी को हायर किया गया है. मौसम ने साथ दिया तो दो से तीन दिनों में स्थिति पटरी पर आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में ठंड से फिलहाल राहत नहीं, आज इन राज्यों में बारिश के आसार

कुल्लू: जिला कुल्लू में एक बार फिर से मौसम का (weather update of himachal) मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. हालांकि पहले ही बर्फबारी के कारण यहां पर 2 दर्जन से अधिक सड़कें (road closed in kullu) बाधित चल रही है, तो वहीं अब पहाड़ों से मलबा गिरने का क्रम भी शुरू हो गया है.

उपमंडल बंजार के थाटी बीड़-जौरी सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात भूस्खलन (landslide in kullu) हुआ है. भूस्खलन के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित हो गई है. जिसके चलते गोपालपुर व थाटी बीड़ पंचायत का बंजार से संपर्क पूरी तरह से कट गया है. दोनों पंचायतों के लोगों को बंजार आने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि ग्रामीणों ने इस बारे में लोक निर्माण विभाग बंजार को सूचित कर दिया है और लोक निर्माण विभाग ने भी अपनी मशीनरी सड़क बहाली के लिए मौके पर भेज दी है, लेकिन एक बार फिर से मौसम खराब होने की चेतावनी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

वहीं, सोमवार देर रात जिया-रामशिला फोरलेन (landslide on jia ramshila fourlane) स्थित तलोगी के पास भी भूस्खलन हुआ है, जिससे घंटों तक मार्ग अवरुद्ध रहा. फोरलेन पर पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से आम लोगों के साथ पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (dc kullu on landslide) ने कहा कि बर्फबारी से बंद सड़कों को खोलने का काम तेज कर दिया है. बर्फ हटाने के लिए निजी क्षेत्र के डोजर व जेसीबी को हायर किया गया है. मौसम ने साथ दिया तो दो से तीन दिनों में स्थिति पटरी पर आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में ठंड से फिलहाल राहत नहीं, आज इन राज्यों में बारिश के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.