कुल्लूः जिला कुल्लू की लगघाटी के मझाट पंचायत के अंतर्गत नागुझोड़ से निजी पावर प्रोजेक्ट की पाइप फटने से पानी लोगों के खेतों में जा घुसा है. जिस कारण लोगों की खेतों में तैयार फसल को भारी नुकसान हुआ है.
प्रोजेक्ट का पानी मझाट पंचायत के टण्डारी 2 और टण्डारी 1 के निच्चे व गदियाड़ा 1 और 2 के पीछे से पानी पहाड़ी के अन्दर से टनल द्वारा ले जाया गया है. ये पाइप कहीं से फट गई है. जिस कारण सारा पानी पहाड़ी से बाहर आ गया है.
हालांकि ग्रामीणों ने इस बारे प्रोजेक्ट प्रबंधन को सूचित कर दिया है. सूचना मिलते ही प्रोजेक्ट प्रबंधन ने पानी की सप्लाई रोक दी और पाइप को ठीक किया गया, लेकिन पाइप के फटने से लोगो के मन मे डर बैठ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां से पानी निकल रहा है. इसके दोनों तरफ स्थानीय लोगों के मकान हैं. जिनके लिये यह पानी कभी भी खतरा बन सकता है. इससे पहले भी पानी पहाड़ से बाहर निकल कर लोगों का नुकसान पहुंचा चुका है.
लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े.
ये भी पढ़ें- माजरा में जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, सरकार से लगाई गुहार