ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक का गंभीर आरोप, 'हिमाचल की शांति के लिए खतरा बन सकती है AAP' - aam aadmi party in himachal

कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (congress mla sunder thakur on aap) पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर खालिस्तानी विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. सुंदर ठाकुर ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. वो अब इस वादे से मुकर गई है और केंद्र सरकार से राज्य को चलाने के लिए पैसे की मांग कर रही है.

kullu sadar congress mla sunder thakur on aap
सुंदर ठाकुर की पीसी
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:15 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा (himachal assembly election 2022) चुनाव में पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना विस्तार करना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी के हिमाचल (aam aadmi party in himachal) में सक्रियता से बीजेपी कांग्रेस सतर्क हो गई है. वहीं, कुल्लू सदर से कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (congress mla sunder thakur on aap) पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर खालिस्तानी विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि पंजाब चुनाव (sunder singh on aap) में जीत के बाद लोगों में आम आदमी पार्टी का रुझान था, लेकिन अब पंजाब में हुए हालात के बाद जनता पार्टी की असलियत को जान गए हैं. वह आम जनता को पार्टी में लाने के लिए बरगला रहे थे. जिस तरह से पंजाब में सरेआम खालिस्तान व भिंडरावाले जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. उससे अलगाववादी ताकतों को भी बल मिल रहा है. अगर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी इस तरह से भिंडरावाला के नारे को बढ़ावा देती रही तो यहां पर स्थिति काफी खराब हो जाएगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में शांत पर्यटन कारोबार (tourism business in himachal) को भी आम आदमी पार्टी के आने से खतरा पैदा हो जाएगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी पंजाब में कानून-व्यवस्था को सही तरीके से संचालित नहीं कर पा रही है.

वीडियो

सुंदर ठाकुर ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. वो अब इस वादे से मुकर गई है और केंद्र सरकार से राज्य को चलाने के लिए पैसे की मांग कर रही है. हिमाचल प्रदेश शांत राज्य है. शांत राज्य में सिर्फ हिमाचली टोपी ही कामयाब होगी. यहां पर लोग आम आदमी पार्टी की टोपी को सिर्फ सेल्फी लेने के लिए पहन रहे हैं. आम आदमी पार्टी का हिमाचल में कोई वजूद नहीं है.

बता दें, पंजाब चुनाव जीतने के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की होड़ शुरू हो गई है. प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर, अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष विक्की, कांग्रेस नेता दीपक शर्मा और पूर्व सरपंच जबना चौहान समेत कई दिग्गजों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ी AAP की सक्रियता, पूर्व सरपंच जबना चौहान और कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ने थामा 'झाड़ू'

कुल्लू: प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा (himachal assembly election 2022) चुनाव में पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना विस्तार करना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी के हिमाचल (aam aadmi party in himachal) में सक्रियता से बीजेपी कांग्रेस सतर्क हो गई है. वहीं, कुल्लू सदर से कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (congress mla sunder thakur on aap) पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर खालिस्तानी विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि पंजाब चुनाव (sunder singh on aap) में जीत के बाद लोगों में आम आदमी पार्टी का रुझान था, लेकिन अब पंजाब में हुए हालात के बाद जनता पार्टी की असलियत को जान गए हैं. वह आम जनता को पार्टी में लाने के लिए बरगला रहे थे. जिस तरह से पंजाब में सरेआम खालिस्तान व भिंडरावाले जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. उससे अलगाववादी ताकतों को भी बल मिल रहा है. अगर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी इस तरह से भिंडरावाला के नारे को बढ़ावा देती रही तो यहां पर स्थिति काफी खराब हो जाएगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में शांत पर्यटन कारोबार (tourism business in himachal) को भी आम आदमी पार्टी के आने से खतरा पैदा हो जाएगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी पंजाब में कानून-व्यवस्था को सही तरीके से संचालित नहीं कर पा रही है.

वीडियो

सुंदर ठाकुर ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. वो अब इस वादे से मुकर गई है और केंद्र सरकार से राज्य को चलाने के लिए पैसे की मांग कर रही है. हिमाचल प्रदेश शांत राज्य है. शांत राज्य में सिर्फ हिमाचली टोपी ही कामयाब होगी. यहां पर लोग आम आदमी पार्टी की टोपी को सिर्फ सेल्फी लेने के लिए पहन रहे हैं. आम आदमी पार्टी का हिमाचल में कोई वजूद नहीं है.

बता दें, पंजाब चुनाव जीतने के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की होड़ शुरू हो गई है. प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर, अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष विक्की, कांग्रेस नेता दीपक शर्मा और पूर्व सरपंच जबना चौहान समेत कई दिग्गजों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ी AAP की सक्रियता, पूर्व सरपंच जबना चौहान और कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ने थामा 'झाड़ू'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.