ETV Bharat / city

कैशलेस हुआ ये RTO कार्यालय, 15 मिनट में फाइल ओके करने वाला बना पहला विभाग - बस

जिला के मुख्यालय ढालपुर में आरटीओ कार्यालय अब कैशलेस सुविधा के साथ 15 मिनट में फाइल ओके करने वाला पहला विभाग बन गया है. 15 मिनट में फाइल ओके करने के लिए कर्मचारियों को स्वाइप मशीन भी मुहैया करवा दी गई है

कुल्लू आरटीओ ऑफिस
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 1:10 PM IST

कुल्लू: जिला के मुख्यालय ढालपुर में आरटीओ कार्यालय अब कैशलेस सुविधा के साथ 15 मिनट में फाइल ओके करने वाला पहला विभाग बन गया है. 15 मिनट में फाइल ओके करने के लिए कर्मचारियों को स्वाइप मशीन भी मुहैया करवा दी गई है. इसके अलावा यहां स्थापित सभी पांचों काउंटर पर अपना काम करवाने आए लोगों को सुविधा दी जाएगी.

बता दें कि जिस काउंटर पर लोगों का काम होगा वहीं, मशीन से उसकी फीस कटेगी और बाद में फाइल को अप्रूवल के लिए आरटीओ के पास भेज दिया जाएगा. इसके तहत वाहनों का पंजीकरण, पब्लिक और माल ट्रांसपोर्ट के लिए लाइसेंस जारी करना, वाहनों को प्रमाणपत्र, आरसी परमिट फीस अलग-अलग ही कटी जाएगी.

जानकारी देते आरटीओ कुल्लू डॉक्टर भुवन शर्मा.

बता दें कि इससे पहले कुल्लू क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को कैशलेस किया गया था. यहां पर लगे 5 काउंटरों पर स्वाइप मशीन लगाई गई है, जिसमें छोटे वाहन, बस,टैक्सी के लिए अलग काउंटर स्थापित है. अब हर इन पांच स्वाइप मशीन के माध्यम से फीस कटती है और तुरंत आरटीओ के पास फाइल्स मंजूरी के लिए आ जाती है.

आरटीओ कुल्लू डॉक्टर भुवन शर्मा ने बताया कि जिस काउंटर पर लोगों को जो भी कार्य होगा, वो उसी काउंटर पर अपनी फीस भी जमा करवा सकता है. उन्होंने बताया कि कार्यालय में स्वाइप मशीनें लगाई गई हैं और 10 से 15 मिनट के बीच ही वाहन मालिकों के सभी कार्यों को पूरा किया जा रहा है.

कुल्लू: जिला के मुख्यालय ढालपुर में आरटीओ कार्यालय अब कैशलेस सुविधा के साथ 15 मिनट में फाइल ओके करने वाला पहला विभाग बन गया है. 15 मिनट में फाइल ओके करने के लिए कर्मचारियों को स्वाइप मशीन भी मुहैया करवा दी गई है. इसके अलावा यहां स्थापित सभी पांचों काउंटर पर अपना काम करवाने आए लोगों को सुविधा दी जाएगी.

बता दें कि जिस काउंटर पर लोगों का काम होगा वहीं, मशीन से उसकी फीस कटेगी और बाद में फाइल को अप्रूवल के लिए आरटीओ के पास भेज दिया जाएगा. इसके तहत वाहनों का पंजीकरण, पब्लिक और माल ट्रांसपोर्ट के लिए लाइसेंस जारी करना, वाहनों को प्रमाणपत्र, आरसी परमिट फीस अलग-अलग ही कटी जाएगी.

जानकारी देते आरटीओ कुल्लू डॉक्टर भुवन शर्मा.

बता दें कि इससे पहले कुल्लू क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को कैशलेस किया गया था. यहां पर लगे 5 काउंटरों पर स्वाइप मशीन लगाई गई है, जिसमें छोटे वाहन, बस,टैक्सी के लिए अलग काउंटर स्थापित है. अब हर इन पांच स्वाइप मशीन के माध्यम से फीस कटती है और तुरंत आरटीओ के पास फाइल्स मंजूरी के लिए आ जाती है.

आरटीओ कुल्लू डॉक्टर भुवन शर्मा ने बताया कि जिस काउंटर पर लोगों को जो भी कार्य होगा, वो उसी काउंटर पर अपनी फीस भी जमा करवा सकता है. उन्होंने बताया कि कार्यालय में स्वाइप मशीनें लगाई गई हैं और 10 से 15 मिनट के बीच ही वाहन मालिकों के सभी कार्यों को पूरा किया जा रहा है.

Intro:कीवर्ड: 15 मिंनट में कार्य पूरे कर रहा आरटीओ कार्यालय। सभी काउन्टर पर कट रही फीस

आरटीओ कार्यालय में 15 मिनट में मिल रहे प्रमाण पत्र
सभी काउंटर में लगाई गई स्वाइप मशीन




Body:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में सिथत आरटीओ कार्यालय अब कैशलेस सुविधा के साथ 15 मिनट में फाइल ओके करने वाला विभाग बन गया है ।15 मिनट में फाइल ओके करने के लिए कर्मचारियों को स्वाइप मशीन ने भी मुहैया करवा दी गई है। यहां स्थापित सभी पांचों काउंटर पर अपना काम करवाने आए लोगों को इससे सुविधा मिलेगी। इसके शुरू होने से पैसे कटवाने के लिए वाहन मालिकों को एक जगह पर लाइन में खड़े नहीं रहना होगा। जिस काउंटर पर उनका काम होगा वहीं पर मशीन से उसकी फीस कटेगी और उसके तुरंत बाद फाइल को अप्रूवल के लिए आरटीओ के पास भेज दिया जाएगा। यह व्यवस्था बनाने वाला कुल्लू जिला प्रदेश का पहला जिला बना है इसके तहत ग्राहकों को 15 मिनट में हर सुविधा मुहैया प्रदान होगी। इसके तहत वाहनों का पंजीकरण, पब्लिक और माल ट्रांसपोर्ट के लिए लाइसेंस जारी करना। वाहनों को प्रमाणपत्र, आरसी परमिट फीस अलग अलग ही कटेगी। इससे पहले कुल्लू क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को कैशलेस किया गया था और इसके बाद अब यहां पर लगे 5 काउंटरों पर स्वाइप मशीन लगाई गई है। इसमें छोटे वाहनों के लिए अलग और बसों के लिए अलग तथा टैक्सी के लिए अलग काउंटर स्थापित है। अब हर इन पांच स्वाइप मशीन के माध्यम से फीस कटती है और इसके बाद तुरंत आरटीओ के पास फाइल्स मंजूरी के लिए आ जाती है।वहीं 15 मिनट में ही वाहन मालिकों के सभी कार्य हो रहे हैं।


Conclusion:आरटीओ कुल्लू डॉक्टर भुवन शर्मा ने बताया कि हमने एक प्रयास किया है कि जिस पर काउंटर पर लोगों को जो भी कार्य होगा। वह उसी काउंटर पर अपनी फीस भी जमा करवा सकता है। इसके लिए कार्यालय में स्वाइप मशीनें लगाई गई हैं और 10 से 15 मिनट के बीच ही वाहन मालिकों के सभी कार्यों को पूरा किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.