कुल्लू: विशेष अन्वेषण शाखा की टीम लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. बीती रात को भुंतर में रूटीन चेकिंग के दौरान वोल्वो बस में बैठे एक युवक से उसके बैग के अंदर से 12 ग्राम चिट्टा पकड़ा. वहीं, इस मामले में पुलिस की टीम ने एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक बाहरी राज्य दिल्ली का रहने वाला है, जो मनाली से दिल्ली जा रहा था और अपने बैग में उसने यह खेप छुपाई हुई थी.
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम नशे तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी युवक गोपाल निवासी गांव नांगली जालिब, जनक पुरी, नई दिल्ली से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो एक व्यक्ति के पास नौकरी करता है, जिसका नाम विक्रांत ग्रेवाल है. वह साथ में उसी बस में आया हुआ था. यह हेरोइन उसी ने इसके पास छुपाने के लिए दे रखी थी, ताकि पुलिस के हाथ न लगे.
वहीं, पुलिस ने बाद में दूसरे आरोपी विक्रांत ग्रेवाल को भी गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने आम जनता से अपील की है कि हेरोइन के नशे से अपने बच्चों को दूर रखें और किसी भी प्रकार की अगर कोई ऐसी जानकारी आपको मिलती है, तो तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित किया जाए. ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में मदद मिल सके.
ये भी पढ़ें :शिमला की वह खास लाइब्रेरी, जहां जूते-चप्पल के साथ नहीं मिलता प्रवेश