कुल्लू: पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने कुल्लू में हेरोइन (चिट्टा) के मामले में अभी तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस टीम ने 3 आरोपियों के कब्जे से 117 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इससे पहले पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने 106 ग्राम चिट्टा भूंतर क्षेत्र मे पकड़ा था. आरोपी दिल्ली और हरियाणा के बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम शीशामाटी में पेट्रोलिंग के लिए मौजूद थी. तभी मुखबिर से गाड़ी मे हेरोइन लेकर आने की सूचना उन्हें मिली. टीम ने शीशामाटी में चेकिंग करके उक्त गाड़ी के अंदर छुपाई हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पूछताछ कर रही है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि हेरोइन की इतनी बड़ी खेप से साथ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास हुड्डा, विक्रम दहिया निवासी सोनीपत हरियाणा. वहीं, तीसरी आरोपी सुष्मिता नई दिल्ली दक्षिण के रूप में हुई है. इन तीनों में मुख्य आरोपी विक्रम दहिया है. जिसके खिलाफ पहले भी कई अभियोग दर्ज हैं. जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. उक्त आरोपी चरस के एक मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. यह मामला अदालत में विचाराधीन है. आरोपियों से हर पहलू पर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना में प्रयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है.
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को हाथीथान इलाके में पुलिस की टीम ने 52 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवकों और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया था. कुल्लू पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव यूनिट ने मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुटी है कि वे हेरोइन की खेप कहां से खरीद कर ला रहे थे और कहां बेचने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: हेरोइन के साथ 2 युवक और 2 युवतियां गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ