कुल्लू: कुल्लू दशहरा की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में देश के विभिन्न जगहों की झलक देखने को मिली है. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने टोपी और शॉल पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया.
इस कार्यक्रम में हिमाचल व अन्य राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया. इसके साथ ही मशहूर भारतीय पार्श्व गायक सुरेश वाडकर ने अपने गानों से आनंदमय किया. कार्यक्रम के स्टार कलाकार सुरेश वाडकर ने लोगों को नाचने पर मजबूर किया.
सुरेश वाडकर ने कहा कि यहां पर अपनी प्रस्तुति देकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. साथ ही ऐसा मौका मिलने को वे अपने खुशकिस्मती समझते हैं.