ETV Bharat / city

BJP के परिवारवाद पर अपनों ने उठाए सवाल, बुआ-बबुआ की जोड़ी पर हितेश्वर सिंह ने किया वार - Banjar Assembly Seat

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आचार संहिता अब कभी भी लग सकती है, लेकिन कुल्लू में भाजपा की गुटबाजी अब खुलकर सामने आने लगी है.महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान धनेश्वरी ठाकुर यानि बुआ और बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि परिवारवाद शब्द का उपयोग करना उन्हें शोभा नहीं देता. (Hiteshwar Singh press conference in Kullu) (BJP leaders Tussle in Banjar Assembly Seat)

Hiteshwar Singh press conference in Kullu
Etv BharHiteshwar Singh press conference in Kullu
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 2:31 PM IST

कुल्लू: उत्तर प्रदेश में बुआ और बबुआ की जोड़ी की राजनीतिक गलियारों में चर्चा-समय-समय पर होती रहती है, लेकिन हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के पहले भाजपा में भी परिवारवा और बुआ-बबुआ पर सवाल उठ रहे हैं. इस बार ये सवाल अपेने ही उठा रहे हैं जो बीजेपी की परेशानियां बढ़ा सकते हैं. दरअसल कुल्लू जिले की बंजार सीट पर बीजेपी नेताओं के बीच मचा सियासी कोहराम अब जगजाहिर हो चुका है. मौजूदा विधायक को दरकिनार कर महेश्वर सिंह के बेटे और बीजेपी ने हितेश्वर सिंह टिकट मांग रहे हैं. वो इसके लिए बकायदा शक्ति प्रदर्शन तक कर चुके हैं और अब उन्होंने बीजेपी नेताओं के परिवारवाद को कटघरे में खड़ा कर दिया है. (BJP leaders Tussle in Banjar Assembly Seat)

बुआ-बबुआ की जोड़ी- हितेश्वर सिंह ने अपनी ही पार्टी के विधायक सुरेंद्र शौरी और उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर को बुआ-बबुआ बताते हुए उनपर तंज कसा है. हितेश्वर सिंह का आरोप है कि बुआ यानि धनेश्वरी ठाकुर और बबुआ मतलब वर्तमान बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी पार्टी सहित लोगों को पागल बना रहे है. (Hiteshwar Singh press conference in Kullu) (Hiteshwar singh on Surendra Shourie) (Banjar Assembly Seat)

हाईकमान बन गई धनेश्वरी ठाकुर- हितेश्वर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बंजार के महिला सम्मेलन में धनेश्वरी ठाकुर खुद हाईकमान बन गई और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सुरेंद्र शौरी को टिकट देने का भी ऐलान कर दिया. साथ ही उन्हें मंत्री बनाने की घोषणा भी कर डाली. धनेश्वरी ठाकुर को शायद आभास हो गया है कि पार्टी के सीनियर लीडर जो सरकार में मंत्री हैं, वो हारने वाले हैं तभी उन्होंने ऐसी घोषणा की. (Hiteshwar Singh on Banjar MLA Surendra Shourie)

परिवारवाद की बात उनकी जुबां से शोभा नहीं देती: हितेश्वर सिंह ने कहा कि धनेश्वरी ठाकुर परिवारवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती हैं लेकिन उनकी जुबां से ऐसी बातें शोभा नहीं देती, जिनका पूरा परिवार राजनीति में हो. हितेश्वर ने कहा कि धनेश्वरी ठाकुर पार्टी उपाध्यक्ष हैं, उनके भाई गोविंद ठाकुर कैबिनेट मंत्री हैं. बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी रिश्ते में उनका भतीजा है और छोटा भतीजा युवा मोर्चा का प्रमुख है. क्या यह परिवारवाद नहीं है. दरअसल बंजार सीट से हितेश्वर सिंह भी टिकट मांग रहे हैं और उनके पिता महेश्वर सिंह कुल्लू विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं ऐसे में परिवारवाद की दुहाई दी जा रही है. जिसे लेकर हितेश्वर सिंह ने अब अपनी ही पार्टी के परिवारवाद पर सवाल उठा दिए हैं.(Hiteshwar Singh on Dhaneshwari Thakur)

कुल्लू-भुंतर ने सब दिया, फिर भी नफरत: उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में विधायक की बुआ ने क्षेत्रवाद का नारा दिया और कुल्लू-भुंतर के लोगों व नेताओं पर सवाल उठाया. उन्होंने धनेश्वरी ठाकुर से प्रश्न पूछा कि आखिर कुल्लू-भुंतर से इतनी घृणा क्यों, जिस कुल्लू-भुंतर में आप पली और बढ़ी हुई. जिस कुल्लू-भुंतर से आपके परिवार की राजनीति शुरू हुई. जिस कुल्लू-भुंतर की जनता ने आपके परिवार के मुख्य को इतना प्यार दिया विधायक बनाया, मंत्री बनाया. उस कुल्लू-भुंतर से इतनी घृणा का क्या कारण है. (Factionalism in Kullu BJP)

पप्पू पास हो गया: उन्होंने कहा कि बुआ -बबुआ के राज में बंजार में सुंदरनगर का पप्पू पास हो गया है. तब बंजार की जनता उन्हें याद क्यों नहीं आई. उन्होंने कहा कि आज विधायक सुरेंद्र शौरी देवता की कसमें खा रहे हैं. मैं पूछता हूं सैंज में सीएम 2017 में हमने चुनाव में आपका साथ दिया था. उसकी भी कसम खाओ, कसम 2015 के जिला परिषद चुनाव की भी खानी चाहिए.

हितेश्वर सिंह ने किया था शक्ति प्रदर्शन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले बंजार विधानसभा क्षेत्र में टिकट को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक ओर वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर ने भी टिकट को लेकर ताल ठोक दिया है. 22 सितंबर को शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से हितेश्वर सिंह ने टिकट को लेकर दावेदारी जताई थी. ऐसे में संगठन के सामने यक्ष प्रश्न यह है कि आखिर इस विधानसभा क्षेत्र से टिकट किसे दें.

हितेश्वर सिंह और सुरेंद्र शौरी आमने-सामने: हितेश्वर सिंह के शक्ति प्रदर्शन के बाद अब यहां स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी (Banjar MLA Surendra Shourie) की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. क्योंकि हितेश्वर सिंह दो बार जिला परिषद का चुनाव जीत चुके हैं हितेश्वर सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के छोटे पुत्र हैं और लंबे समय से वे राजनीति के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय है.

ये भी पढ़ें : बंजार में टिकट को लेकर BJP के नेता आमने-सामने, शक्ति प्रदर्शन के साथ हितेश्वर सिंह ने किया चुनावी शंखनाद

कुल्लू: उत्तर प्रदेश में बुआ और बबुआ की जोड़ी की राजनीतिक गलियारों में चर्चा-समय-समय पर होती रहती है, लेकिन हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के पहले भाजपा में भी परिवारवा और बुआ-बबुआ पर सवाल उठ रहे हैं. इस बार ये सवाल अपेने ही उठा रहे हैं जो बीजेपी की परेशानियां बढ़ा सकते हैं. दरअसल कुल्लू जिले की बंजार सीट पर बीजेपी नेताओं के बीच मचा सियासी कोहराम अब जगजाहिर हो चुका है. मौजूदा विधायक को दरकिनार कर महेश्वर सिंह के बेटे और बीजेपी ने हितेश्वर सिंह टिकट मांग रहे हैं. वो इसके लिए बकायदा शक्ति प्रदर्शन तक कर चुके हैं और अब उन्होंने बीजेपी नेताओं के परिवारवाद को कटघरे में खड़ा कर दिया है. (BJP leaders Tussle in Banjar Assembly Seat)

बुआ-बबुआ की जोड़ी- हितेश्वर सिंह ने अपनी ही पार्टी के विधायक सुरेंद्र शौरी और उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर को बुआ-बबुआ बताते हुए उनपर तंज कसा है. हितेश्वर सिंह का आरोप है कि बुआ यानि धनेश्वरी ठाकुर और बबुआ मतलब वर्तमान बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी पार्टी सहित लोगों को पागल बना रहे है. (Hiteshwar Singh press conference in Kullu) (Hiteshwar singh on Surendra Shourie) (Banjar Assembly Seat)

हाईकमान बन गई धनेश्वरी ठाकुर- हितेश्वर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बंजार के महिला सम्मेलन में धनेश्वरी ठाकुर खुद हाईकमान बन गई और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सुरेंद्र शौरी को टिकट देने का भी ऐलान कर दिया. साथ ही उन्हें मंत्री बनाने की घोषणा भी कर डाली. धनेश्वरी ठाकुर को शायद आभास हो गया है कि पार्टी के सीनियर लीडर जो सरकार में मंत्री हैं, वो हारने वाले हैं तभी उन्होंने ऐसी घोषणा की. (Hiteshwar Singh on Banjar MLA Surendra Shourie)

परिवारवाद की बात उनकी जुबां से शोभा नहीं देती: हितेश्वर सिंह ने कहा कि धनेश्वरी ठाकुर परिवारवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती हैं लेकिन उनकी जुबां से ऐसी बातें शोभा नहीं देती, जिनका पूरा परिवार राजनीति में हो. हितेश्वर ने कहा कि धनेश्वरी ठाकुर पार्टी उपाध्यक्ष हैं, उनके भाई गोविंद ठाकुर कैबिनेट मंत्री हैं. बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी रिश्ते में उनका भतीजा है और छोटा भतीजा युवा मोर्चा का प्रमुख है. क्या यह परिवारवाद नहीं है. दरअसल बंजार सीट से हितेश्वर सिंह भी टिकट मांग रहे हैं और उनके पिता महेश्वर सिंह कुल्लू विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं ऐसे में परिवारवाद की दुहाई दी जा रही है. जिसे लेकर हितेश्वर सिंह ने अब अपनी ही पार्टी के परिवारवाद पर सवाल उठा दिए हैं.(Hiteshwar Singh on Dhaneshwari Thakur)

कुल्लू-भुंतर ने सब दिया, फिर भी नफरत: उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में विधायक की बुआ ने क्षेत्रवाद का नारा दिया और कुल्लू-भुंतर के लोगों व नेताओं पर सवाल उठाया. उन्होंने धनेश्वरी ठाकुर से प्रश्न पूछा कि आखिर कुल्लू-भुंतर से इतनी घृणा क्यों, जिस कुल्लू-भुंतर में आप पली और बढ़ी हुई. जिस कुल्लू-भुंतर से आपके परिवार की राजनीति शुरू हुई. जिस कुल्लू-भुंतर की जनता ने आपके परिवार के मुख्य को इतना प्यार दिया विधायक बनाया, मंत्री बनाया. उस कुल्लू-भुंतर से इतनी घृणा का क्या कारण है. (Factionalism in Kullu BJP)

पप्पू पास हो गया: उन्होंने कहा कि बुआ -बबुआ के राज में बंजार में सुंदरनगर का पप्पू पास हो गया है. तब बंजार की जनता उन्हें याद क्यों नहीं आई. उन्होंने कहा कि आज विधायक सुरेंद्र शौरी देवता की कसमें खा रहे हैं. मैं पूछता हूं सैंज में सीएम 2017 में हमने चुनाव में आपका साथ दिया था. उसकी भी कसम खाओ, कसम 2015 के जिला परिषद चुनाव की भी खानी चाहिए.

हितेश्वर सिंह ने किया था शक्ति प्रदर्शन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले बंजार विधानसभा क्षेत्र में टिकट को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक ओर वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर ने भी टिकट को लेकर ताल ठोक दिया है. 22 सितंबर को शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से हितेश्वर सिंह ने टिकट को लेकर दावेदारी जताई थी. ऐसे में संगठन के सामने यक्ष प्रश्न यह है कि आखिर इस विधानसभा क्षेत्र से टिकट किसे दें.

हितेश्वर सिंह और सुरेंद्र शौरी आमने-सामने: हितेश्वर सिंह के शक्ति प्रदर्शन के बाद अब यहां स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी (Banjar MLA Surendra Shourie) की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. क्योंकि हितेश्वर सिंह दो बार जिला परिषद का चुनाव जीत चुके हैं हितेश्वर सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के छोटे पुत्र हैं और लंबे समय से वे राजनीति के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय है.

ये भी पढ़ें : बंजार में टिकट को लेकर BJP के नेता आमने-सामने, शक्ति प्रदर्शन के साथ हितेश्वर सिंह ने किया चुनावी शंखनाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.