कुल्लू: जिला कुल्लू के सरकारी स्कूल नगवाई के छात्रों ने हाल ही में बेंगलुरु मे आयोजित 107वीं इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में प्रदेश का नेतृत्व कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन हिमाचली छात्रों के मॉडल को देश-विदेश के वैज्ञानिकों द्वारा खूब सराहा गया.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मंडी की सीमा पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाई स्कूल के विज्ञान अध्यापक पंकज वर्मा तथा छात्र हरीश और राहुल ने शनिवार को कुल्लू में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया. वहां से उनके मॉडल का चयन प्रतिष्ठित इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस के लिए हुआ.
बता दें कि इस इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को किया था. छात्रों ने बताया कि आज देश-प्रदेश में यातायात के लिए ट्रैफिक टनल बनाई जा रही है. इन टनलों में वाहनों के धुंए की वजह से प्रदूषण हो रहा है. उनके द्वारा बनाया गया मॉडल ऑटोमेटिक एग्जॉस्ट सिस्टम इन टनल एल डी आर सेंसर की मदद से धुंए को बाहर निकाल देता है. छात्रों ने बताया कि वहां पर उपस्थित वैज्ञानिकों ने उनके मॉडल में गहरी रुचि दिखाई तथा इसे खूब सराहा. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य को दिया है.
वहीं, अध्यापक पंकज वर्मा ने बताया कि इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में भाग लेने वाला हिमाचल से एक मात्र सरकारी स्कूल नगवाई ही था. उन्होने बताया कि छात्रों के अविष्कार से तैयार हुए मॉडल पर देश-दुनिया के वैज्ञानिक भी काम करेंगे. छात्र हरीश का कहना है कि उनके द्वारा बनाया गया माडल ऑटोमेटिक एग्जॉस्ट सिस्टम इन टनल है जो कि ऑटोमेटिक तरीके से टनल के अंदर के धुंए को बाहर फेंकता है. सिस्टम का फैन तभी काम करेगा जब अंदर प्रदूषण होगा.