ETV Bharat / city

इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में नगवाई स्कूल के छात्रों का दबदबा, देश-विदेश के वैज्ञानिकों ने थपथपाई पीठ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाईं स्कूल के छात्रों ने हाल ही में बेंगलुरु मे आयोजित 107वीं इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में प्रदेश का नेतृत्व कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. छात्रों के मॉडल को देश-विदेश के वैज्ञानिकों द्वारा खूब सराहा गया.

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 6:03 PM IST

himachal school students participated in indian national science congress
इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में नगवाई स्कूल के छात्र का दबदबा

कुल्लू: जिला कुल्लू के सरकारी स्कूल नगवाई के छात्रों ने हाल ही में बेंगलुरु मे आयोजित 107वीं इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में प्रदेश का नेतृत्व कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन हिमाचली छात्रों के मॉडल को देश-विदेश के वैज्ञानिकों द्वारा खूब सराहा गया.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मंडी की सीमा पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाई स्कूल के विज्ञान अध्यापक पंकज वर्मा तथा छात्र हरीश और राहुल ने शनिवार को कुल्लू में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया. वहां से उनके मॉडल का चयन प्रतिष्ठित इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस के लिए हुआ.

बता दें कि इस इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को किया था. छात्रों ने बताया कि आज देश-प्रदेश में यातायात के लिए ट्रैफिक टनल बनाई जा रही है. इन टनलों में वाहनों के धुंए की वजह से प्रदूषण हो रहा है. उनके द्वारा बनाया गया मॉडल ऑटोमेटिक एग्जॉस्ट सिस्टम इन टनल एल डी आर सेंसर की मदद से धुंए को बाहर निकाल देता है. छात्रों ने बताया कि वहां पर उपस्थित वैज्ञानिकों ने उनके मॉडल में गहरी रुचि दिखाई तथा इसे खूब सराहा. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य को दिया है.

वीडियो

वहीं, अध्यापक पंकज वर्मा ने बताया कि इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में भाग लेने वाला हिमाचल से एक मात्र सरकारी स्कूल नगवाई ही था. उन्होने बताया कि छात्रों के अविष्कार से तैयार हुए मॉडल पर देश-दुनिया के वैज्ञानिक भी काम करेंगे. छात्र हरीश का कहना है कि उनके द्वारा बनाया गया माडल ऑटोमेटिक एग्जॉस्ट सिस्टम इन टनल है जो कि ऑटोमेटिक तरीके से टनल के अंदर के धुंए को बाहर फेंकता है. सिस्टम का फैन तभी काम करेगा जब अंदर प्रदूषण होगा.

कुल्लू: जिला कुल्लू के सरकारी स्कूल नगवाई के छात्रों ने हाल ही में बेंगलुरु मे आयोजित 107वीं इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में प्रदेश का नेतृत्व कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन हिमाचली छात्रों के मॉडल को देश-विदेश के वैज्ञानिकों द्वारा खूब सराहा गया.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मंडी की सीमा पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाई स्कूल के विज्ञान अध्यापक पंकज वर्मा तथा छात्र हरीश और राहुल ने शनिवार को कुल्लू में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया. वहां से उनके मॉडल का चयन प्रतिष्ठित इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस के लिए हुआ.

बता दें कि इस इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को किया था. छात्रों ने बताया कि आज देश-प्रदेश में यातायात के लिए ट्रैफिक टनल बनाई जा रही है. इन टनलों में वाहनों के धुंए की वजह से प्रदूषण हो रहा है. उनके द्वारा बनाया गया मॉडल ऑटोमेटिक एग्जॉस्ट सिस्टम इन टनल एल डी आर सेंसर की मदद से धुंए को बाहर निकाल देता है. छात्रों ने बताया कि वहां पर उपस्थित वैज्ञानिकों ने उनके मॉडल में गहरी रुचि दिखाई तथा इसे खूब सराहा. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य को दिया है.

वीडियो

वहीं, अध्यापक पंकज वर्मा ने बताया कि इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में भाग लेने वाला हिमाचल से एक मात्र सरकारी स्कूल नगवाई ही था. उन्होने बताया कि छात्रों के अविष्कार से तैयार हुए मॉडल पर देश-दुनिया के वैज्ञानिक भी काम करेंगे. छात्र हरीश का कहना है कि उनके द्वारा बनाया गया माडल ऑटोमेटिक एग्जॉस्ट सिस्टम इन टनल है जो कि ऑटोमेटिक तरीके से टनल के अंदर के धुंए को बाहर फेंकता है. सिस्टम का फैन तभी काम करेगा जब अंदर प्रदूषण होगा.

Intro:इंडियन नैशनल साईंस कांग्रेस मे छाए नगवाई स्कूल के छात्रBody:




सरकारी स्कूल नगवाई के छात्रो ने हाल ही मे बंगलुरू मे आयोजित 107वी इंडियन नैशनल साईंस कांग्रेस मे प्रदेश का नेतृत्व कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा इन हिमाचली छात्रों के माडल को देश-विदेश के वैज्ञानिकों द्वारा खूब सराहा गया। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मंडी की सीमा पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला नगवाईं स्कूल के विज्ञान अध्यापक पंकज वर्मा तथा छात्रो हरीश और राहुल ने शनिवार को कुल्लू मे एक पत्रकार वार्ता मे बताया कि राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद छतीसगढ़ के रायपुर मे राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया तथा वहाँ से उनके माडल का चयन प्रतिष्ठित इंडियन नैशनल साईंस कांग्रेस के लिए हुआ। 3 से 7 जनवरी तक चली इस इंडियन नैशनल साईंस कांग्रेस का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को किया। छात्रो ने बताया कि आज देश-प्रदेश मे यातायात के लिए ट्रफिक टनल बनाई जा रही है तथा इन टनलो मे वाहनो के धुए की वजह से प्रदूषण हो जाता है। उनके द्वारा बनाया गया उनका माडल ऑटोमैटिकल एग्जॉस्ट सिस्टम इन टनल एल डी आर सेंसर की मदद से धुए को बाहर निकाल देता है तथा यह सेंसर आटोमेटिक काम करता है। छात्रो ने बताया कि वहाँ पर उपस्थित वैज्ञानिको ने उनके माड्ल मे गहरी रूचि दिखाई तथा इसे खूब सराहा। छात्रो ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य को दिया है। छात्रो के साथ गय अध्यापक पंकज वर्मा ने बताया कि इंडियन नैशनल साईंस कांग्रेस मे भाग लेने वाला एकमात्र सरकारी स्कूल नगवाई ही था। उन्होने बताया कि छात्रों के अविष्कार से तैयार हुए माडल पर देश-दुनिया के वैज्ञानिक भी काम करेंगे।



Conclusion:

बाईट1: नगवाई स्कूल के अध्यापक पंकज वर्मा ने बताया कि इंडियन नैशनल साईंस कांग्रेस मे पहुंचना विज्ञान के छात्रो का सपना होता है तथा इन बच्चो ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।



बाईट 2 : छात्र हरीश का कहना है कि उनके द्वारा बनाया गया माडल ऑटोमैटिकल एग्जॉस्ट सिस्टम इन टनल है जो कि आटोमेटिक तरीके से टनल के अंदर के धुए को बाहर फेंकता है। सिस्टम का फैन तभी काम करेगा जब अंदर प्रदूषण होगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.