कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में किसी के भी स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो, इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. दशहरा में पहली बार खाद्य पादर्थों के सैंपल की जांच मौके पर की जाएगी. दशहरा उत्सव में खाद्य सामग्री की दुकानों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सूची स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी.
मौके पर खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच के लिए कंडाघाट से मोबाइल टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन मंगवाई गई है. मोबाइल वैन सोमवार को कुल्लू पहुंच जाएगी. स्वास्थ्य विभाग मोबाइल वैन के साथ सैंपल भर कर जांच करेगा और मौके पर कार्रवाई कर जुर्माना किया जाएगा.
दशहरा के दौरान कोई भी व्यक्ति खाने-पीने की वस्तुओं को बिना लाइसेंस के नहीं बेच सकेगा. इसके लिए दुकानदार को जिला स्वास्थ्य विभाग में अपना पंजीकरण भी करवाना होगा. इसके लिए फिटनेस लाइसेंस का होना जरूरी होगा. विभाग की टीम रोज दशहरा में परोसे जाने वाली खाद्य वस्तुओं व अन्य सामान के सैंपल भरेगी. वहीं, विभाग ने एक टीम भी बनाई है जो दशहरा में बनने वाली खाद्य वस्तुओं पर नजर रखेगी.
बता दें कि इन दिनों जिला कुल्लू अस्पताल में दुकानदारों के पंजीकरण व लाइसेंस बनाने का काम भी चल रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग की अधिकारी भबीता टंडन ने कहा कि दशहरा में किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. मोबाइल टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन से खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे जाएंगे.