कुल्लू: रोहतांग दर्रा के देरी से खुलने की संभावना के कारण लाहौल, पांगी और कुल्लू के लोगों के अलावा चुनाव में तैनात कर्मचारियों को 12 मई से रोहतांग टनल होकर भेजा जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने आवेदन मांगे हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में मतदाता जागरूकता को लेकर हुई अनूठी पहल, 5200 महिलाओं ने नाटी डाल दिया खास संदेश
बता दें कि टनल से होकर लोगों और चुनाव कर्मचारियों को भेजने के लिए सीमा सड़क संगठन ने हरी झंडी दे दी है. 18 मई से पहले रोहतांग टनल को खोला जाएगा. 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं को अपने-अपने क्षेत्र तक पहुंचाने को जिला प्रशासन कुल्लू, लाहौल-स्पीति और बीआरओ मिलकर काम कर रहे हैं. वहीं, चुनाव को लेकर लोगों की आवाजाही 12 मई से शुरू करने की तैयारी है, लेकिन अभी तक बीआरओ ने तिथियों को फाइनल नहीं किया है.
डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करने के लिए लाहौल व पांगी से कुल्लू व कुल्लू से पांगी व लाहौल जाने वाले लोगों को टनल से होकर भेजा जाएगा, इसलिए लोगों से आवेदन मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि कुल्लू और लाहौल-स्पीति प्रशासन ने बीआरओ के साथ पूरी योजना के तहत काम किया.
ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी की रैली से भाजपा में बौखलाहट
डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि लोगों को 18 मई से पहले दो से तीन बार टनल के रास्ते आरपार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीआरओ की मशीनरी कोकसर से आगे निकल गई है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी करीब 15 किलोमीटर सड़क के दायरे से बर्फ हटाना शेष है.