लाहौल-स्पीति/मनाली: जिला लाहौल-स्पीति की चन्द्रताल झील में शनिवार को डूबे मनाली के युवक का शव सोमवार को बीबीएमबी के गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है.
स्पीति प्रशासन के आग्रह पर बीबीएमबी चंडीगढ़ से आई इस विशेष टीम के सदस्यों ने सोमवार सुबह चन्द्रताल झील में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और चंद घंटों में ही शव को झील से बाहर निकाल लिया.
एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह ही बीबीएमबी चंडीगढ़ की टीम स्पीति पहुंची थी.
ऐसे में प्रशासन ने इस विशेष दल को चन्द्रताल झील तक पहुंचाया और झील में डूबे मनाली के युवक की तलाश शुरू की. उन्होंने कहा कि पांच सदस्यीय इस दल में तीन गोताखोर सहित दो सहयोगी शामिल थे.
ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि चन्द्रताल झील में एक-एक कर तीनों गोताखोर उतरे और लापता युवक की तलाश में जुट गए. ऐसे में सर्च ऑपरेशन को अंजाम देते हुए बीबीएमबी चंडीगढ़ के गोताखोरों ने युवक के शव को तलाश झील से बाहर निकाला.
गौर रहे कि शनिवार को मनाली का युवक अमर (19) पुत्र राजेश निवासी मनु मार्किट वार्ड नंबर पांच चन्द्रताल झील में डूब गया था. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन रेस्क्यू कार्य बिना गोताखोर के संभव नहीं था.
ये भी पढ़ें: सरकाघाट की जैहमत पंचायत में फुटब्रिज का निर्माण कार्य अधर में लटका
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी, पढ़ें जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले