लाहौल-स्पीतिः जिला पुलिस और स्कूली बच्चों ने केलांग में शनिवार को माइनस 6 डिग्री तापमान के बीच परेड की रिहर्सल की. कड़ाके की ठंड के बीच केलांग पुलिस ग्राउंड में 72वें गणतंत्र दिवस की परेड का पूर्वाभ्यास किया गया.
उपायुक्त ने लिया जायजा
26 जनवरी को यहां तिरंगा फहराने के साथ परेड की सलामी ली जाएगी. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का उपायुक्त ने जायजा लिया है. इस दौरान परेड कमांडर राम किशन ने कहा कि कड़ाके की ठंड व ग्राउंड में बर्फ भी जवानों के हौसलों को कम नहीं कर पाई है.
कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल पूरी
उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि गणतंत्र दिवस को होने वाली परेड की रिहर्सल का जायजा लिया गया है. कड़ाके की ठंड के बावजूद जवान और स्कूली बच्चे परेड की रिहर्सल में डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर