कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कुल्लू जिले के प्रवास पर रहेंगे. वह कुल्लू व बंजार विधानसभा क्षेत्रों में प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरन वह (CM Jairam Thakur visit Kullu) दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे.
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह 11 बजे मेला मैदान बंजार पहुंचेंगे. बंजार में वह विभिन्न विकास परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बंजार बाईपास सड़क में जिभी खड्ड पर घेलीगाड में वैली पुल का शिलान्यास, हि.प्र. लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता कार्यालय भवन बंजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिरब, स्वास्थ्य उप-केंद्र नजाण, निरीक्षण हट बांदल, रेंज कार्यालय भवन बंजार, जेष्टा, मांजली व पारली इत्यादि जलापूर्ति योजना का अतिरिक्त स्रोत, राऊ नाला में वाहन पार्किंग और सैंज तहसील के लिए मिनी सचिवालय भवन की आधारशिला रखेंगे.
बंजार में मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं के लोकार्पण करेंगे उनमें, खंड विकास कार्यालय भवन बंजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैंगलोर, पलाचन खड्ड पर बठाड़ से शिल्ली-शरूंगर पुल, बंजार में धमेउली हेलीपैड, 33 केवी सब स्टेशन बाहू, बजौरा व हुरला में कंपनी कमांडर होम गार्ड कार्यालय भवनों का लोकार्पण करेंगे.
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री बंजार में जनसभा को संबोधित करने के उपरांत दोपहर 2.30 बजे ढालपुर मैदान पहुंचेंगे. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत सुल्तानपुर में नगर परिषद की बहुमंजिला पार्किंग के शिलान्यास के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन किन्जा, राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान कुल्लू के टाईप-दो, टाईप-तीन व टाईप-चार आवासों की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री अग्निशमन स्टेशन कुल्लू के टाईप-दो तथा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के टाईप-तीन आवासीय क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री बंजार व कुल्लू में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रदर्शनियों का निरीक्षण भी करेंगे. उपायुक्त ने बंजार व कुल्लू विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से समारोहों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हाटी समुदाय को प्रतिभा सिंह ने दी बधाई, कहा- सरकार फैसले को जल्द करे लागू, कहीं बन न जाए चुनावी जुमला