ETV Bharat / city

कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस, सुंदर सिंह ठाकुर ने बीजेपी पर साधा निशाना - Congress candidate in Mandi parliamentary seat

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने मंडी लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की है. मंडी संसदीय सीट पर 8766 मतों से प्रतिभा सिंह विजयी हुई हैं. कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों से भी कांग्रेस प्रत्याशी को 14 हजार 659 मतों से लीड मिली है, जिनमें सबसे अधिक लीड आनी विधानसभा से मिली है. प्रतिभा सिंह की जीत पर कांग्रेस कायर्कताओं ने कुल्लू में विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ढालपुर में पटाखे फोड़े और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.

Congress workers pulled out victory procession in Kullu
कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस.
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 9:11 PM IST

कुल्लू: मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व में सांसद प्रतिभा सिंह पर दांव खेला था. मंगलवार सुबह से ही मंडी लोकसभा के विभिन्न जिला मुख्यालय मतों की गिनती चल रही थी. दोपहर बाद इसके परिणाम सामने आए और कांग्रेस की प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया. वहीं, कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों से भी कांग्रेस प्रत्याशी को 14 हजार 659 मतों से लीड मिली है, जिनमें सबसे अधिक लीड आनी विधानसभा से मिली है. प्रतिभा सिंह की जीत पर कांग्रेस कायर्कताओं ने कुल्लू में विजय जुलूस निकाला.

लाहौल स्पीति में भी कांग्रेस आगे रही है. कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह की जीत पर कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस भी निकाला और कांग्रेस पार्टी व पूर्व में मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को भी याद किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ढालपुर में पटाखे फोड़े और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.

वीडियो.

कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज मंडी लोकसभा क्षेत्र से मतदाताओं ने यह जता दिया है कि वह कांग्रेस के साथ है और मंडी लोकसभा के नतीजे आने के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur) के आंखों से भी चश्मा उतर गया है. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा था. आज जनता पढ़ी लिखी है और वह इन सब बातों को जानती है. जनता ने महंगाई व पेट्रोल-डीजल सहित अन्य मुद्दों का साथ दिया. प्रदेश सरकार को भी इस बात को समझ जाना चाहिए कि आने वाला समय अब सिर्फ अब सिर्फ कांग्रेस का है और बीजेपी सत्ता के दम पर जनता को नहीं डरा सकती है.


वहीं, कुल्लू विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को 3897 मतो की लीड मिली. इसके अलावा आनी से 7043, बंजार से 1870, मनाली से 1841 और लाहौल स्पीति से 2147 मतों की लीड मिली है.

लाहौल स्पीति में भी जश्न: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के भारी मतों से जीतने के बाद लाहौल स्पीति में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार जीत का जश्न मनाया गया. हल्की बर्फबारी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां मंडी संसदीय सीट से जीत हासिल करने वाली कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के नाम के नारे जहां लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में जोरदार तरीके से लगाए. वहीं ठंड के बीच भी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था.

celebration in lahaul spiti
लाहौल स्पीति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.

लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में मनाए गए इस जीत के जश्न के दौरान जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की. वहीं, कार्यकर्ताओं का कहना था कि सत्ता परिवर्तन की शुरुआत लोकसभा के उपचुनाव से हो चुकी है.ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मंगलवार को आए उप चुनावों के नतीजों ने जहां यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में अब सत्ता परिवर्तन तय है.

वहीं, लाहौल घाटी में 2147 मतों की लीड से मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह भाजपा पर भारी पड़ी है. उधर लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह की जीत से यह तय हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा है कि खराब मौसम व बर्फबारी के बीच भी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था. रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल स्पीति की जनता ने विश्वास जता दिया है कि आगामी समय में प्रदेश की जयराम सरकार का जाना अब तय हो गया है.

ये भी पढ़ें: मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने हासिल की जीत, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को हराया

ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत, BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त

कुल्लू: मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व में सांसद प्रतिभा सिंह पर दांव खेला था. मंगलवार सुबह से ही मंडी लोकसभा के विभिन्न जिला मुख्यालय मतों की गिनती चल रही थी. दोपहर बाद इसके परिणाम सामने आए और कांग्रेस की प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया. वहीं, कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों से भी कांग्रेस प्रत्याशी को 14 हजार 659 मतों से लीड मिली है, जिनमें सबसे अधिक लीड आनी विधानसभा से मिली है. प्रतिभा सिंह की जीत पर कांग्रेस कायर्कताओं ने कुल्लू में विजय जुलूस निकाला.

लाहौल स्पीति में भी कांग्रेस आगे रही है. कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह की जीत पर कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस भी निकाला और कांग्रेस पार्टी व पूर्व में मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को भी याद किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ढालपुर में पटाखे फोड़े और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.

वीडियो.

कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज मंडी लोकसभा क्षेत्र से मतदाताओं ने यह जता दिया है कि वह कांग्रेस के साथ है और मंडी लोकसभा के नतीजे आने के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur) के आंखों से भी चश्मा उतर गया है. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा था. आज जनता पढ़ी लिखी है और वह इन सब बातों को जानती है. जनता ने महंगाई व पेट्रोल-डीजल सहित अन्य मुद्दों का साथ दिया. प्रदेश सरकार को भी इस बात को समझ जाना चाहिए कि आने वाला समय अब सिर्फ अब सिर्फ कांग्रेस का है और बीजेपी सत्ता के दम पर जनता को नहीं डरा सकती है.


वहीं, कुल्लू विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को 3897 मतो की लीड मिली. इसके अलावा आनी से 7043, बंजार से 1870, मनाली से 1841 और लाहौल स्पीति से 2147 मतों की लीड मिली है.

लाहौल स्पीति में भी जश्न: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के भारी मतों से जीतने के बाद लाहौल स्पीति में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार जीत का जश्न मनाया गया. हल्की बर्फबारी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां मंडी संसदीय सीट से जीत हासिल करने वाली कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के नाम के नारे जहां लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में जोरदार तरीके से लगाए. वहीं ठंड के बीच भी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था.

celebration in lahaul spiti
लाहौल स्पीति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.

लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में मनाए गए इस जीत के जश्न के दौरान जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की. वहीं, कार्यकर्ताओं का कहना था कि सत्ता परिवर्तन की शुरुआत लोकसभा के उपचुनाव से हो चुकी है.ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मंगलवार को आए उप चुनावों के नतीजों ने जहां यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में अब सत्ता परिवर्तन तय है.

वहीं, लाहौल घाटी में 2147 मतों की लीड से मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह भाजपा पर भारी पड़ी है. उधर लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह की जीत से यह तय हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा है कि खराब मौसम व बर्फबारी के बीच भी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था. रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल स्पीति की जनता ने विश्वास जता दिया है कि आगामी समय में प्रदेश की जयराम सरकार का जाना अब तय हो गया है.

ये भी पढ़ें: मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने हासिल की जीत, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को हराया

ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत, BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त

Last Updated : Nov 2, 2021, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.