आनी/कुल्लूः उपमंडल आनी की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय नमो संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम आनी से मिला और उन्हें समस्याओं के बारे में बताया. इस दौरान संघ ने अन्य विभागीय अधिकारियों से भी मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के बारे में बताया.
संघ के जिला अध्यक्ष संजीव आर्यन ने कहा कि क्षेत्र में कचरा उठाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है जिससे लोग कहीं भी खाली जगह पर या चौक-चौराहों पर कचरा फेंक रहे हैं. इससे क्षेत्र में गंदगी पनप रही है और साथ ही कुत्ते, बंदर सहित मच्छर और मखियां घर कर रही हैं.
कचरा प्रबंधन नहीं होने के चलते क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा भी बन गया है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वे कचरा निष्पादन के लिए उचित इंतजाम करे. इसके साथ ही लोगों को भी कचरा निष्पादन के लिए जागरूक करे ताकि क्षेत्र भी स्वच्छ बनें और स्वच्छ भारत का सपना भी साकार हो पाए.
संजीव आर्यन ने बताया कि संघ ने आनी के बंद सार्वजनिक शौचालय को खोलने की मांग भी उठाई ताकि शहर आने वाले लोगों को इनकी सुविधा मिल सके. भारतीय नमो संघ ने अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन भी एसडीएम आनी को सौंपा. वहीं, एसडीएम ने प्रतिनिधीमंडल को उनकी मांगे पूरी किए जाने का आश्वासन दिया.
संजीव आर्यन ने बताया कि इसके साथ ये प्रतिनिधि मंडल नायब तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग, सिंचाइ एवं जन स्वास्थ्य विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों से भी मिला. सब विभागों के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला, बीमा कंपनी कंज्यूमर को देगी 4 लाख 44 हजार 757 रुपये
ये भी पढ़ें- अटल टनल पर सुरक्षा को लेकर चौकस कुल्लू पुलिस, नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई