मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में नगर एवं ग्राम नियोजन उप समिति की और जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने लोगों की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने एकजुटता के साथ मनाली शहर के साथ लगते संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों को टीसीपी के दायरे से बाहर करने की मांग की.
इसके अलावा स्थानिय लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीसीपी के नियमों में छूट देने की मांग भी की. ग्रामीणों ने कहा कि जिन लोगों के पास गांव में दो या तीन बिस्वा भूमि है. वे टीसीपी के नियमों का पालन करते हुए कैसे अपना घर बना पाएंगे.
जनसुवाई के बाद कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों की मांगों पर कैबिनेट की सब-कमेटी में विचार किया जाएगा. गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बाकी जिलों में भी इस तरह की जनसुवाई का कार्यक्रम चलाया गया है और इन कार्यक्रमों में उठाई मांगें व सुझावों पर गौर कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद जो जनहित में होगा वे फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि मनाली की जनता लम्बे समय से प्रशासन और सरकार से मनाली शहर के साथ लगते गांवों को टीसीपी के दायरे से बाहर करने की मांग कर रही हैं. ऐसे में इस जनसुनवाई कार्यक्रम से लोगों में स्थानिय जनता उम्मीद की किरण जगी है.
ये भी पढ़ें- इस दिन होगी सी एंड वी शास्त्री अध्यापकों के पद भरने की काउंसलिंग, अभ्यर्थियों को साथ लाने होंगे ये दस्तावेज