कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थाई परिसर को लेकर छात्रों का लगातार रोष प्रदर्शन जारी है. अब कुल्लू में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने इसकी मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. रजिस्ट्रार को भी निलंबित करने की मांग रखी है.
16 दिनों से अनशन जारी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने कहा कि स्थाई परिसर की मांग को लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन भी भेजे गए हैं. अब धर्मशाला में क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन अनशन के 16 दिन बीतने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन वार्ता के लिए आगे नहीं आया है.
रजिस्ट्रार को निलंबित करने की मांग
वहीं, जब भी छात्रों का प्रतिनिधिमंडल रजिस्ट्रार से बात करने के लिए जाता है तो या तो रजिस्ट्रार मौके से भाग जाते हैं या फिर वे छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. जिसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा और प्रदेश सरकार से भी मांग है कि रजिस्ट्रार को भी उनके इस व्यवहार के लिए निलंबित किया जाए. आने वाले दिनों में स्थाई परिसर की मांग को लेकर प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शन भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा किए जाएंगे.
वहीं, इस धरने प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कुल्लू कॉलेज में चल रही समस्याओं के
ये भी पढ़ेंः- सीएम करेंगे स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ, मंडी शहर को देंगे की करोड़ों की सौगात